पार्ल :इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच रविवार के लिए पुर्ननिर्धारित किया गया पहला वनडे एक बार फिर रद कर दिया गया है.
ये भी पढ़े- NZ vs PAK: पाकिस्तान टीम में हुई सरफराज अहमद और हुसैन तलत की वापसी
मैच की शुरुआत में देरी हुई क्योंकि होटल स्टाफ के दो सदस्य के पॉजिटिव निकलने के बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी और प्रबंधन ने शनिवार को पीसीआर टेस्ट कराया था.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने एक संयुक्त बयान जारी कर बताया है, "इंग्लैंड टीम के दो सदस्य संभावित तौर पर कोविड-19 पॉजिटिव निकले हैं, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. खिलाड़ियों और प्रबंधन ने अपने आप को आइसोलेट कर लिया है. वह मेडिकल टीम की अगली सलाह तक अपने कमरे में ही रहेंगे."