कराची:पाकिस्तान के पूर्व ऑफ स्पिनर सईद अजमल विश्व कप 2011 में भारत के खिलाफ सेमीफाइनल में सचिन तेंदुलकर का विकेट नहीं मिल पाने की निराशा से अब तक नहीं उबर पाए हैं क्योंकि उन्हें आज भी लगता है कि उन्होंने भारतीय स्टार को आउट कर दिया था.
इंग्लैंड के अंपायर इयान गोल्ड ने भी हाल में कहा था कि तेंदुलकर तब आउट थे, लेकिन तीसरे अंपायर ने उनका फैसला पलट दिया था. तेंदुलकर ने मोहाली में खेले गए सेमीफाइनल में 85 रन बनाए थे जिससे भारत यह मैच जीतने में सफल रहा था.
तेंदुलकर जब 23 रन पर खेल रहे थे तब गोल्ड ने अजमल की गेंद पर उन्हें पगबाधा आउट दे दिया था, लेकिन तीसरे अंपायर बिली बोडेन ने ‘रिव्यू’ के बाद इसे पलट दिया था. आईसीसी एलीट पैनल के सदस्य रहे गोल्ड ने हाल में कहा था कि वह तेंदुलकर को आउट देने के अपने फैसले पर कायम हैं.
अजमल ने उस घटना को याद करते हुए कहा, "यह सीधी गेंद थी और विकेटों के आगे उनके पैड से टकराई थी. मुझे पूरा विश्वास था कि वह आउट हैं. शाहिद अफरीदी, कामरान अकमल, वहाब रियाज और अन्य खिलाड़ियों ने मुझसे पूछा था कि क्या वह (तेंदुलकर) आउट हैं और मैंने कहा कि हां उसकी पारी समाप्त हो गई है."