दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

खेल जगत ने दी इरफान को श्रद्धांजलि, कहा-आप हमेशा याद रहोगे -  खेल जगत ने दी इरफान को श्रद्धांजलि

बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता इरफान का 54 साल की उम्र में निधन हो गया. भारतीय खेल जगत ने सोशल मीडिया के माध्यम से इरफान को श्रद्धांजलि दी है.

Irrfan Khan
Irrfan Khan

By

Published : Apr 29, 2020, 4:32 PM IST

Updated : Apr 29, 2020, 7:02 PM IST

नई दिल्ली:भारतीय खेल जगत ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता इरफान के निधन पर शोक व्यक्त किया है. इरफान को मंगलवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में कोलोन इंफेक्शन के कारण भर्ती कराया गया था, लेकिन बुधवार सुबह उनके निधन की खबर ने सभी को स्तब्ध कर दिया.

खिलाड़ी सोशल मीडिया के माध्यम से इरफान को श्रद्धांजलि दे रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "इरफान खान के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं. वह मेरे पसंदीदा कलाकारों में से एक थे. मैंने उनकी लगभग सभी फिल्में देखी हैं, अंतिम थी अंग्रेजी मीडियम. वह बेहद आसानी से अभिनय करते थे, वह शानदार थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे."

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कहा, "इरफान खान की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. वो कितने शानदार कलाकार थे और अपनी विविधता से उन्होंने सभी के दिलों को छू लिया था. भगवान उनकी आत्म को शांति दे."

युवराज ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं सफर को जानता हूं. मैं दर्द को जानता हूं और मुझे पता है कि अंत तक कुछ लोग भाग्यशाली होते हैं कि बच जाते हैं और कुछ लोग बच नहीं पाते. मैं आश्वस्त हूं कि अब आप एक बेहतर जगह होंगे इरफान. आपके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं. तुम्हारी आत्मा को शांति मिले."

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिखा है, "खान साहब, आपने जो किया उसमें आप शानदार थे और हमेशा जिंदा रहोगे. अपनी कला हम तक लाने के लिए शुक्रिया."

पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, "एक शानदार कलाकार और बेहतरीन प्रतिभा. उनके परिवार के साथ संवेदनाएं."

मोहम्मद शमी ने ट्वीट किया, "इरफान खान के निधन की खबर सुन दुख है. पूरे परिवार को संवेदनाएं. एक बेहतरीन प्रतिभा का कलाकार. आप अमरतत्व तक हमारी यादों में रहेंगे."

महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल ने इरफान के साथ की एक फोटो ट्वीट करते हुए लिखा, "एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान महान कलाकार के साथ. शानदार यादें."

बता दें कि इरफान ने कहा था 'मैं क्रिकेट खेलता था और क्रिकेटर ही बनना चाहता था. मैं एक ऑलराउंडर था. जयपुर में अपनी टीम में सबसे युवा था. मैं इसी क्षेत्र में करियर बनाना चाहता था. मैं सीके नायडू टूर्नामेंट के लिए चुना गया. उस समय मुझे पैसों की जरूरत थी और मुझे समझ नहीं आया कि मैं घर पर कैसे मांगू. उस दिन मैंने फैसला किया कि मैं क्रिकेट में भविष्य नहीं बनाऊंगा. मैं उस समय 600 रुपये नहीं मांग सकता था.'

Last Updated : Apr 29, 2020, 7:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details