Happy B'Day : क्रिकेट जगत ने आमिर खान को किया बर्थडे विश, तेंदुलकर का ट्वीट है सबसे मजेदार - आमिर खान
बॉलीवुड के सबसे मशहूर 'खान' में से एक आमिर खान आज अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं.
मुंबई : आमिर खान के जन्मदिन के खास मौके पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं. आपको बता दें कि आमिर खान और सचिन तेंदुलकर अच्छे दोस्त हैं.
इस खास मौके पर सचिन तेंदुलकर ने आमिर खान के लिए मजेदार ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट में लिखा- आपको जन्मदिन की ढेरों बधाइयां मेरे प्यारे दोस्त. हैप्पी बर्थडे. 'ए' क्या बोलता तू? वहीं, भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने लिखा- 'सक्सेस के पीछे मत भागो, एक्सिलेंस, एक्सिलेंस के पीछे भागो.' जिंदगी में किसी भी परेशानी को फेस करने के लिए मैं यही मंत्रा अपनाता हूं. हैप्पी बर्थडे मेरे पसंदीदा एक्टर.
आमिर खान बॉलीवुड का वो नाम हैं जिसने इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं. उन्होंने लगान, दिल चाहता है, जो जीता वही सिकंदर, पीके, 3 ईडियट्स, दंगल और भी कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है.