बर्लिन: 'क्रिकेट के भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम एक और उपलब्धि जुड़ गई है. उन्होंने लॉरेस 20 स्पोर्टिंग मूमेंट 2000-2020 का पुरस्कार जीत लिया है.
स्टीव वॉ सचिन तेंदुलकर को लॉरेस स्पोर्टिंग मूमेंट अवॉर्ड से सम्मानित करते हुए जर्मनी की राजधानी बर्लिन में आयोजित लॉरेस वर्ल्ड स्पोर्ट्स अवॉर्ड कार्यक्रम में सचिन तेंदुलकर के नाम का ऐलान किया गया. इस कार्यक्रम के लिए सचिन तेंदुलकर का नाम बेस्ट स्पोर्टिंग मोमेंट केटेगरी में नामित था.
आपको बता दे कि सचिन तेंदुलकर के '2011 वर्ल्ड कप विनिंग मूमेंट' को इस अवॉर्ड के लिए शॉर्ट लिस्ट किया गया था. सचिन सहित कई दावेदार 2000 से 2020 तक के सर्वश्रेष्ठ लॉरेयस खेल लम्हे की दौड़ में शामिल थे.
ट्रॉफी के साथ सचिन तेंदुलकर इस लम्हे ने दिलाया अवॉर्ड
गौरतलब है कि भारत ने अपना दूसरा वर्ल्ड कप 28 साल बाद 2011 में जीता था, इस वर्ल्ड कप की सबसे खास बात थी कि सचिन तेंदुलकर छठी बार वर्ल्ड कप में खेल रहे थे लेकिन वर्ल्ड कप जीतने का सपना उनका अधूरा ही था. लेकिन सचिन समेत पूरी भारतीय टीम ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन कर भारत को दूसरा विश्व कप दिलाया.
स्टीव वॉ सचिन तेंदुलकर को अवॉर्ड देते हुए सचिन तेंदुलकर का ये आखिरी वर्ल्डकप था. जब भारतीय क्रिकेट टीम ने ये वर्ल्ड कप जीता तब सभी क्रिकेट खिलाडियों के साथ सचिन तेंदुलकर भी अपनी आखों के आंसुओं को रोक नहीं पाए, इसके बाद भारतीय क्रिकेट टीम के अन्य खिलाडियों ने सचिन तेंदुलकर को कंधे पर उठाकर मैदान का चक्कर लगाया.
अवॉर्ड जीतने के बाद सचिन स्टेज पर आए. उन्होंने अवॉर्ड जीतने पर खुशी जाहिर की. वह बोले कि यह दिखाता है कि खेल कितने शक्तिशाली हैं और कैसे लोगों के जीवन पर असर डालते हैं.