दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेंदुलकर अगले महीने 'सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज टी20' में उतरेंगे मैदान पर, रायपुर करेगा मेजबानी - रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा और मुथैया मुरलीधरन जैसे दिग्गज क्रिकेटर अगले महीने दो से 21 मार्च तक रायपुर में खेले जाने वाले 'अनएकेडमी सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज (रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज) टी20' से एक बार फिर मैदान पर वापसी करेगे.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Feb 9, 2021, 6:58 PM IST

मुंबई: रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के इससे पहले हुए सत्र को चार मैचों के बाद कोविड-19 महामारी के कारण पिछले साल 11 मार्च को निलंबित कर दिया गया था. आयोजकों ने मंगलवार को घोषणा की कि शेष सभी मैच रायपुर में 65,000 दर्शकों की क्षमता वाले नवनिर्मित शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे.

यहां जारी मीडिया विज्ञप्ति के मुताबिक, ''सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, ब्रायन लारा, ब्रेट ली, तिलकरत्ने दिलशान, मुथैया मुरलीधरन के साथ क्रिकेट खेलने वाले पांच देशों के कई और पूर्व दिग्गज इस वार्षिक टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में जादू बिखेरेंगे.

इसमें ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और मेजबान भारत के पूर्व क्रिकेटर भाग लेंगे. इसका आयोजन देश में सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए किया जा रहा है.'' उन्होंने कहा, ''चूंकि देश में क्रिकेट सबसे अधिक लोकप्रियता वाला खेल है और यहां क्रिकेटरों को आदर्श नायकों के तौर पर देखा जाता है. ऐसे में इस लीग का उद्देश्य सड़कों पर अपने व्यवहार के प्रति लोगों की मानसिकता में बदलाव लाने की है.''

ये भी पढ़ें- IND vs ENG: कुलदीप को पहले मैच में न खिलाने पर कोहली ने दी सफाई, कहा- नहीं है कोई पछतावा

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि 'सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज टी20' के दौरान रायपुर में दिग्गजों की मेजबानी करना गर्व और सम्मान की बात है. उन्होंने कहा, ''ये एक अद्भुत अवधारणा है कि लोगों को सड़क पर होने वाले खतरे के बारे में जागरूक किया जाए. ये बहुत महत्वपूर्ण है क्योंकि भारतीय सड़कों पर हर चार मिनट में एक व्यक्ति की मृत्यु होती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details