दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर का कोरोना टेस्ट आया पॉजिटिव - सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने ट्विट कर कहा, "मैंने कोविड की जांच करवाई है और मैं कोविड के खिलाफ सभी तरह के एहतियात बरत रहा था लेकिन मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे अंदर कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं. मेरे घर के सभी लोगों का कोविड टेस्ट नेगटिव आया है."

Sachin tendulkar tested covid positive
Sachin tendulkar tested covid positive

By

Published : Mar 27, 2021, 10:31 AM IST

Updated : Mar 27, 2021, 12:17 PM IST

मुंबई: सर्वकालिक महान क्रिकेट सचिन तेंदुलकर का कोरोन टेस्ट पॉजिटिव आया है. सचिन ने अपने कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी.

तेंदुलकर ने ट्विट कर कहा, "मैंने कोविड की जांच करवाई है और मैं कोविड के खिलाफ सभी तरह के एहतियात बरत रहा था लेकिन मेरा आज कोविड टेस्ट पॉजिटिव आया है. मेरे अंदर कोरोना के लक्षण काफी हल्के हैं. मेरे घर के सभी लोगों का कोविड टेस्ट नेगटिव आया है."

उन्होंने बताया, "घर के अन्य सदस्य जांच में नेगेटिव आये है. मैं घर में पृथक-वास में हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं. मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं. सभी सावधानी बरते."

महाराष्ट्र और खासकर मुंबई में पिछले कुछ समय में कोविड-19 के मामले तेजी से बढ़े है. शुक्रवार को इसके 36,000 से अधिक मामले दर्ज किए गए.

तेंदुलकर ने हाल ही में रायपुर में पूर्व क्रिकेटरों के 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज चैलेंज' टूर्नामेंट में भाग लिया था. तेंदुलकर की कप्तानी में भारतीय टीम इस टूर्नामेंट की विजेता बनी थी.

Last Updated : Mar 27, 2021, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details