दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

मां के आशीर्वाद के साथ सचिन ने शुरु किया खास दिन, शेयर की दिल छूने वाली तस्वीर -  सचिन तेंदुलकर

आज सचिन तेंदुलकर अपना 47 वां जन्म दिन मना रहे है. सचिन ने इस दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Apr 24, 2020, 9:18 PM IST

मुंबई: क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का शुक्रवार को 47वां जन्मदिन है और सचिन ने यह इस दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की. उनकी मां ने उन्हें उपहार के रूप में गणपति बप्पा की मूर्ति दी.

तेंदुलकर ने ट्वीट करते हुए लिखा, "दिन की शुरुआत अपनी मां से आशीर्वाद लेकर की. गणपती बप्पा की एक फोटो उन्होंने मुझे दी थी वो मैं शेयर कर रहा हूं. यह अनमोल है."

इस बार लॉकडाउन के चलते सचिन इंडोर हैं लेकिन उन्होंने घर में भी कोरोनावायरस से लड़ रहे लोगों के सम्मान में अपना जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला लिया है.

सचिन ने प्रशंसकों को दिया ये संदेश

वह चाहते हैं कि हर तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जाए और ऐसे में जब दुनिया एक गंभीर संकट के दौर से गुजर रही है, जन्मदिन मनाने का कोई मतलब नहीं बनता.

अपने जन्मदिन पर सचिन ने अपने प्रशंसकों को संदेश देते हुए कहा, 'मेरे प्रशंसकों के लिए मेरा संदेश है कि उन्होंने इतने सालों तक मुझे शुभकामनाएं दीं और मेरा उन्हें शुभकामनाएं देने का तरीका यह है कि मैं उन्हें संदेश दूं कि आप घर में रहें और सुरक्षित रहें.'

सचिन तेंदुलकर

उन्होंने कहा, 'मैं जब भी बल्लेबाजी करने उतरा तो वो चाहते थे कि मैं रन बनाऊं और नाबाद रहूं. मैं चाहता हूं कि लोग सुरक्षित रहें, स्वस्थ रहें और बाहर नहीं जाएं. जैसा वो चाहते थे कि मैं क्रीज में रहूं. वैसे ही मैं चाहता हूं कि वो क्रीज में रहें.'

कई दिग्गजों ने दी सचिन को दी बधाई

इनसब के बावजूद उनके प्रशंसक और पूर्व तथा वर्तमान खिलाड़ी उन्हें बधाई देने से पीछे नहीं हट रहे हैं. खेल जगत के कई दिग्गज सचिन को सोशल मीडिया के जरिए जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.

सचिन तेंदुलकर

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सर्वकालिक बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर ने बहुत छोटी उम्र से क्रिकेट खेलना शुरू किया था और एक समय सबसे कम उम्र में टेस्ट क्रिकेट में अपने देश का प्रतिनिधित्व करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था. वो देश के पहले क्रिकेटर हैं, जिन्हें भारत रत्न से नवाजा गया है.

उन्होंने अपने करियर में वनडे में 15,921 और टेस्ट में 18,426 रन बनाए हैं. सभी प्रारूपों को मिलाकर सचिन के नाम 100 अंतर्राष्ट्रीय शतक हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details