दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सुनील गावस्कर के क्रिकेट में 50 साल पूरे होने पर सचिन ने लिखा खास संदेश - Sachin Tendulkar

सचिन तेंदुलकर ने कहा, ''50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था. उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाए और हम सभी को एक हीरो मिल गया.''

Sunil Gavakar
Sunil Gavakar

By

Published : Mar 6, 2021, 1:29 PM IST

मुंबई: दुनिया के लाखों करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों के नायक सचिन तेंदुलकर के प्रेरणास्रोत भारत के 'लिटिल मास्टर' सुनील गावस्कर रहे हैं और वह हमेशा से उनकी तरह बनना चाहते थे.

वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में गावस्कर के पदार्पण के 50 साल पूरे होने पर तेंदुलकर ने ट्विटर पर यह बात लिखी.

उन्होंने लिखा, ''50 साल पहले आज के दिन क्रिकेट की दुनिया में एक तूफान आया था. उन्होंने अपनी पहली ही श्रृंखला में 774 रन बनाए और हम सभी को एक हीरो मिल गया.''

उन्होंने कहा, ''भारत ने वेस्टइंडीज में वह श्रृंखला जीती और फिर इंग्लैंड में जीत दर्ज की. अचानक से भारत में क्रिकेट को नए मायने मिल गए. मैं बचपन से यह जानता था कि मुझे किसके जैसा बनना है. आज भी कुछ नहीं बदला है. वह मेरे हीरो आज भी हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 50 वीं सालगिरह मुबारक हो गावस्कर.''

अजित वाडेकर की कप्तानी में भारत ने वेस्टइंडीज को 1-0 से और फिर इंग्लैंड को हराया था.

सुनील गावस्कर ने पूरे किए क्रिकेट में अपने 50 साल, करियर के दौरान बनाए ये खास रिकॉर्ड

तेंदुलकर ने कहा, ''1971 टीम के सभी सदस्यों को सालगिरह मुबारक. आप सभी ने हमें रास्ता दिखाया और गौरवान्वित किया.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details