दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेंदुलकर ने की कीवी कप्तान की जमकर तारीफ, कहा- दुर्भाग्यपूर्ण था कि वो WC2019 नहीं जीते

सचिन तेंदुलकर ने केन विलियम्सन से कहा कि,"तुम्हारे खेल को सभी ने सराहा और तुम्हारा विश्व कप शानदार रहा."

kane

By

Published : Jul 18, 2019, 1:38 PM IST

लंदन : महान क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन से कहा कि,"तुम्हारे खेल को सभी ने सराहा और तुम्हारा विश्व कप शानदार रहा." न्यूजीलैंड को 14 जुलाई को हुए विश्व कप फाइनल में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ बाउंड्री की संख्या के आधार पर हार झेलनी पड़ी और इंग्लैंड ने पहली बार विश्व कप खिताब जीता.

विलियम्सन ने टूर्नामेंट में कई दमदार पारियां खेलीं और कुल 578 रन बनाए. हालांकि, वे एक विश्व कप में सबसे अधिक रन बनाने के तेंदुलकर के रिकॉर्ड को नहीं तोड़ पाए.

केन विलियम्सन
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार तेंदुलकर ने कहा,"विलियम्सन के बारे में सबसे अच्छी बात है उनके शांत रहने की क्षमता. वे किसी भी परिस्थिति में अपना मानसिक संतुलन नहीं खोते. ये दुर्भाग्यपूर्ण था कि वो विश्व कप नहीं जीत सके लेकिन ये उनके चेहरे पर प्रतिबिंबित नहीं हुआ."

यह भी पढ़ें- IPL टीम मालिकों की लंदन में मीटिंग, BCCI के खिलाफ यूनियन बनाने पर चर्चा

तेंदुलकर ने कहा,"विलियम्सन खेल को अलग नजरिए से देखते हैं. कम स्कोर का बचाव करते हुए उनकी फील्ड प्लेसमेंट और गेंदबाजी में बदलाव सराहनीय है. यहां तक कि जब (रवींद्र) जडेजा सेमीफाइनल में बड़े शॉट खेल रहे थे, वे शांत थे और अंत में परिणाम उनके पक्ष में था."

विलियम्सन को सचिन ने विश्व कप-2019 की अपनी सर्वश्रेठ एकादश में भी चुना था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details