दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

सचिन तेंदुलकर ने भारत की 'बेंच स्ट्रेंथ' तैयार करने के लिए आईपीएल को श्रेय दिया - Ishan

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को भारत की 'बेंच स्ट्रेंथ' तैयार करने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को श्रेय देते हुए कहा कि इस लुभावनी लीग में लगातार विश्व स्तरीय खिलाड़ियों के खिलाफ खेलने से मौजूदा क्रिकेटरों को काफी फायदा मिला है.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Mar 19, 2021, 5:04 PM IST

रायपुर: आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा टी20 श्रृंखला में शानदार पारियां खेली और तेंदुलकर ने उनकी सफलता का श्रेय लीग को दिया. तेंदुलकर यहां चल रही 'रोड सेफ्टी विश्व सीरीज' में इंडिया लीजेंड्स की कप्तानी कर रहे हैं.

आईपीएल 2021

उन्होंने एक समाचार एजेंसी से कहा, ''हां, सूर्य और ईशान दोनों खेलने के लिए तैयार हैं क्योंकि मैं शुरू से मानता रहा हूं कि आईपीएल के शुरू होने से खिलाड़ियों को मदद मिली है.''

ये भी पढ़ें- रमीज राजा भी भारत-इंग्लैंड सीरीज देखकर हो रहे हैरान, कहा- विश्व कप से पहले अन्य टीमों के लिए ये 'ट्रेलर' है

उन्होंने कहा, ''क्योंकि तब हम खेलते थे, मैं वसीम (अकरम) के खिलाफ नहीं खेला था, जब हम ऑस्ट्रेलिया में खेले, मैं (शेन) वार्न या (क्रेग) मैकडरमोट या मर्व ह्यूज के खिलाफ नहीं खेला था. हम वहां जाते और हमें पता लगाना पड़ता कि क्या हुआ है.'' तेंदुलकर ने कहा कि आईपीएल ने खिलाड़ियों को शीर्ष सितारों से कंधे से कंधा मिलाने और सर्वश्रेष्ठ के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने का मौका प्रदान किया.

उन्होंने कहा, ''आईपीएल की मदद से, मेरा मतलब है कि कल जब मैं मैच देख रहा था तो सूर्य बल्लेबाजी कर रहा था और जोफ्रा आर्चर और बेन स्टोक्स उसे गेंदबाजी कर रहे थे और कमेंटेटर ने कहा कि सूर्य के लिए ये नया नहीं है क्योंकि वो राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेल चुका है.''

उन्होंने कहा, ''दोनों आर्चर और स्टोक्स राजस्थान रॉयल्स के लिये खेलते हैं इसलिये यह कुछ भी नया नहीं था और वो (सूर्य) जानता है कि वे क्या करते हैं और वो उनके खिलाफ पहले ही खेल चुका है। इसलिये यह पहली बार नहीं था.''

ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव

ये भी पढ़ें- सूर्यकुमार को 'गलत' आउट दिए जाने पर भड़के कोहली, सॉफ्ट सिग्नल में बदलाव की मांग की

तेंदुलकर ने कहा, ''यही कारण है कि मैं कह रहा हूं कि ये दोनों खिलाड़ी भारत के लिये खेलने के लिए तैयार हैं और यही दिखाता है कि हमारी टीम की ‘बेंच स्ट्रेंथ’ क्या है, यह सचमुच काफी मजबूत है. इसलिए अब हमारे क्रिकेट की खूबसूरती यही है कि ऐसे कई खिलाड़ी हैं जो खेलने के लिए तैयार हैं.'' रोड सेफ्टी विश्व सीरीज के लिए फिर से मैदान में उतरने को लेकर तेंदुलकर ने कहा, ''ड्रेसिंग रूम में फिर से वापसी करना विशेष अहसास है.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details