लीड्स:दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए अंबाती रायडू का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बुधवार को संन्यास लेने की घोषणा की थी.
संन्यास के बाद अंबाती को इस महान बल्लेबाज का संदेश - संन्यास
बीसीसीआई से नाखुश होकर संन्यास लेने की घोषणा करने के बाद अंबाती रायडू को दूसरी पारी के लिए सचिन तेंदुलकर ने शुभकामनाएं दी है.
अंबाती रायुडु
विश्व कप में दो बार नजरअंदाज किए जाने के बाद रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी.
तेंदुलकर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा,"भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार अंबाती. जब आप मुंबई इंडियन्स की तरफ से खेल रहे थे तब आपके साथ बिताए समय की कुछ अच्छी यादें हैं. आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं."
Last Updated : Jul 5, 2019, 11:43 AM IST