दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ICC ने तेंदुलकर को किया सम्मानित, हॉल ऑफ फेम में हुए शामिल - मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल होने वाले वे छठे भारतीय क्रिकेटर बने.

sachin

By

Published : Jul 19, 2019, 8:14 AM IST

लंदन : भारतीय क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर, अनिल कुंबले और राहुल द्रविड़ के बाद अब सचिन तेंदुलकर को आईसीसी ने हॉल ऑफ फेम में शामिल किया है. मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के अलावा साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज एलन डोनाल्ड और ऑस्ट्रेलिया की पूर्व महिला गेंदबाज कैथरीन को भी इससे सम्मानित किया गया है.

16 साल की उम्र में क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सचिन रमेश तेंदुलकर क्रिकेट 100 इंटरनेशनल क्रिकेट में सेंचुरी मारने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. उन्होंने टेस्ट में 51 और वनडे में 49 शतक जड़े हैं. साथ ही उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का भी रिकॉर्ड है. उन्होंने 200 टेस्ट मैच खेले और इतने टेस्ट मैच खेलने वाले वे इकलौते खिलाड़ी हैं.सचिन ने 329 पारियों में 15921 रन बनाए हैं, उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 248 रन का रहा है. वहीं, वनडे में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 200 रन है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 34357 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरा नाम श्रीलंकाई दिग्गज कुमार संगाकारा का आता है.

यह भी पढ़ें- आईसीसी ने जिम्बाब्वे क्रिकेट बोर्ड को तत्काल प्रभाव से किया सस्पेंड, ये थी वजह

16 साल की उम्र में उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच खेला था. उन्होंने छह विश्व कप भी खेले हैं. वे दुनिया में सबसे ज्यादा क्रिकेट विश्व कप खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उनके बराबर पाकिस्तान के जावेद मियांदाद ने भी विश्व कप खेले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details