दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

तेंदुलकर ने शॉ के मुश्किल दौर में की थी मदद, सचिन बोले- सभी के लिए खुले हैं दरवाजे -  सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर ने पृथ्वी शॉ की उस वक्त मदद की थी जब वे बुरे दौर से गुजर रहे थे.

सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर

By

Published : Apr 28, 2020, 10:19 PM IST

मुंबई :क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले खिलाड़ी मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ का उस समय मार्गदर्शन किया था जब वो खराब दौर से गुजर रहे थे. 20 वर्षीय के शॉ ने टेस्ट करियर का शानदार आगाज करते हुए डेब्यू मैच में शतक लगाया था. वो ऐसा करने वाले दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए थे. टखने की चोट और डोप परीक्षण में नाकाम रहने के बाद उनको 16 महीने तक मैदान से दूर रहना पड़ा. इतना ही नहीं उनमें अनुशासन की कमी को लेकर भी चर्चा होती थी. ऐसे में तेंदुलकर ने शॉ से बातचीत कर उनके करियर को सही दिशा में ले जाने में काफी सहायता की थी.

सचिन तेंदुलकर
तेंदुलकर ने मीडिया से कहा, “हां, यह सच है. पिछले कुछ वर्षों में पृथ्वी से मेरी कई बार बात हुई है. वह बहुत प्रतिभाशाली खिलाड़ी है और मैं उसकी मदद करके खुश हूं. मैंनेउनसे क्रिकेट और इस खेल से बाहर की जिंदगी के बारे में बात की.”

तेंदुलकर से जब पूछा गया कि उन्होंने शॉ को क्या बताया तो उन्होंने कहा, “मेरा मानना ​​है कि अगर किसी युवा ने मुझसे संपर्क किया है और मार्गदर्शन मांगा है तो कम से कम मेरी ओर से गोपनीयता बरकरार रहना चाहिए. ऐसे में मैं आपको यह नहीं बताना चाहूंगा कि किस मुद्दे पर बातचीत हुई थी.”

सचिन तेंदुलकर
शॉ ने हालांकि बाद में बताया था कि उन्हें मुंबई के इस सीनियर खिलाड़ी का मार्गदर्शन मिला था. तेंदुलकर ने कहा, “ठीक है, अगर पृथ्वी इसके बारे में बात करना चाहता है, तो यह उसकी मर्जी है.”

गौरतलब है कि तेंदुलकर ने व्यक्तिगत स्तर पर कई युवा क्रिकेटरों की मदद की है लेकिन उन्होंने कभी उसका जिक्र नहीं किया. उन्होंने कहा, “मैंने व्यक्तिगत स्तर पर बहुत सारे युवाओं से बात की है और उनका मार्गदर्शन किया है. अगर किसी को लगता है कि मैं उन्हें उनके खेल के बारे में मार्गदर्शन देने में मदद कर सकता हूं, तो मैं हमेशा तैयार रहता हूं.”

ABOUT THE AUTHOR

...view details