नई दिल्ली : दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज दिवंगत डॉन ब्रेडमैन को उनकी 111वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी. सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिन गेंदबाज शेन वार्न के साथ 1998-99 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर ब्रेडमैन से मुलाकात की थी.
सचिन तेंदुलकर ने डॉन ब्रेडमैन को दी श्रद्धांजलि - डॉन ब्रेडमैन
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने दिवंगत डॉन ब्रेडमैन को उनकी 111वीं वर्षगांठ पर श्रद्धांजलि दी है. ब्रेडमैन ने सचिन के बारे में कहा था कि वे उन्हें अपनी याद दिलाते हैं.
tribute
तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "कई लोग सर डॉन ब्रेडमैन को उनकी अतुलनीय बल्लेबाजी के लिए जानते हैं, लेकिन मैं उन्हें दयालु स्वभाव और मजाकिया लहजे के लिए जानता हूं जो मैंने तब अनुभव किया था जब मैं 1998 में उनसे मिला था."
Last Updated : Sep 28, 2019, 12:30 PM IST