मुंबई : सचिन ने फिट इंडिया मूवमेंट को सपोर्ट करते हुए विनोद कांबली सहित दोस्तों के साथ टेनिस और बैडमिंटन खेला और फिर वरिष्ठ नागरिकों के साथ कैरम बोर्ड खेलने में समय बिताया.
सचिन ने ओल्ड एज होम में बिताया वक्त
सचिन तेंदुलकर ने एक वृद्धाश्रम (ओल्ड एज होम) की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ''इन वंडर वुमन के साथ सेंट एंथनी ओल्ड एज होम में कुछ वक्त गुजारा. उनके द्वारा दिखाए गए प्यार से अच्छा महसूस किया. कैरम खेलने के लिए उनके उत्साह की कोई सीमा नहीं थी. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिल्कुल सही कहा- खेल और फिटनेस सभी के लिए है."
इसके बाद सचिन ने अपने दोस्तों के साथ टेनिस और बैडमिंटन खेलते हुए वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने लिखा, ''दोस्तों के साथ दिन हमेशा मजेदार होता है, खासकर जब इसमें खेल शामिल होता है. आप एक दूसरे को चुनौती देते हैं, और FIT भी रहते हैं! विनोद कांबली, जगदीश और अतुल के साथ अच्छा समय रहा.''
आपको बता दें कि भारतीय हॉकी के दिग्गज मेजर ध्यान चंद का जन्म 1905 में आज ही के दिन हुआ था. उनके जन्मदिन को राष्ट्रीय खेल दिवस के तौर पर मनाया जाता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में खेल दिवस के अवसर पर 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत की.
अभियान की शुरुआत करने के बाद कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि आज के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में महान खिलाड़ी मिले थे और आज पूरा देश उनको नमन कर रहा है. इस अभियान के जरिए देश ने हेल्दी इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है. भारत सरकार इस दिन खिलाड़ियों को खेल रत्न समेत अन्य पुरस्कारों से सम्मानित करती है.