दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्यों स्टीव स्मिथ हैं बाकी बल्लेबाजों से अलग, तेंदुलकर ने बताई वजह - सचिन तेंदुलकर स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ ने एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन शानदार दोहरा शतक जड़ा था जिसके बाद सचिन तेंगुलकर ने उनके लिए एक खास ट्वीट किया था.

STEVE SMITH

By

Published : Sep 6, 2019, 9:16 PM IST

Updated : Sep 29, 2019, 4:47 PM IST

नई दिल्ली :क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ की जमकर तारीफ की है. स्मिथ इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं. उन्होंने इंग्लैंड के साथ मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर जारी एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जमाया है.

तेंदुलकर ने ट्वीट कर स्मिथ की तारीफ में लिखा,"जटिल तकनीक, लेकिन मानसिकता एक दम संतुलित और यही स्मिथ को बाकी बल्लेबाजों से अलग करता है. अविश्वसनीय वापसी."

स्मिथ ने टेस्ट में कुल 26 शतक पूरे कर लिए हैं और वह टेस्ट में सबसे तेजी से 26 शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में स्मिथ ने तेंदुलकर को ही पीछे किया है.

यह भी पढ़ें- जान से मारने की धमकी देने का लगा मुनाफ पटेल पर आरोप, क्रिकेटर ने बताया बेबुनियाद

स्मिथ ने 121 पारियों में 26 टेस्ट शतक पूरे किए तो वहीं सचिन को यहां तक पहुंचने के लिए 136 पारियां लगी थीं. इस सूची में पहला नंबर आस्ट्रेलिया के ही सर डॉन ब्रेडमैन का है.

Last Updated : Sep 29, 2019, 4:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details