दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

क्रिकेट के इन दिग्गजों ने चाहर के प्रदर्शन की जमकर की तारीफ - दीपक चाहर

बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में दीपक चाहर द्वारा किए गए शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन की भारत के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और बीसीसीआई के नए अध्यक्ष सौरव गांगुली ने जमकर तारीफ की है.

chahr

By

Published : Nov 11, 2019, 5:25 PM IST

नागपुर :भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने बांग्लादेश के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए भारत को 2-1 से सीरीज जिताने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर की जमकर तारीफ की.

'मैन ऑफ द मैच' चुने गए चाहर ने मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिए. इसी के साथ वे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए. इसके अलावा, वे एक मैच में पांच या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले चौथे भारतीय गेंदबाज भी बने.

चाहर ने मैच में 3.2 ओवर किए. तीसरे ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने विकेट लिया और फिर चौथे ओवर की पहली दो गेंदों पर दो विकेट चटकार अपनी हैट्रिक भी पूरी की.

मैच के बाद महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "दीपक चाहर ने अतुल्य गेंदबाजी की. उन्होंने दिमाग लगाकर गेंदबाजी की और वेरिएशन का उपयोग करते हुए अहम समय पर विकेट निकाले."

सचिन तेंदुलकर का ट्वीट

ये भी पढ़े- केपीएल सट्टेबाजी : हरियाणा के बुकी को पुलिस ने हिरासत में लिया

तेंदुलकर ने कहा, "दुबे, श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल का भी जिक्र करना जरूरी है जिन्होंने भारत को सीरीज दिलाने में अहम भूमिका निभाई."

सौरव गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरव गांगुली ने ट्वीट किया, "दीपक चाहर, रोहित शर्मा और भारत को जीत की सुभकामनाएं. इतनी ओश में जीत दर्ज करना आसान नहीं होता."

भारत और बांग्लादेश अब दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेंगे. पहला मैच दिन-रात का होगा जो ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details