मुंबई :क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह के सोशल मीडिया पर चल रहे कीप इट अप चैलेंज को एक्सेप्ट कर लिया और इसे बाद में सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया. मजेदार बात ये है कि सचिन ने ये चैलेंज एक अलग तरह से किया है.
इस चैलेंज को तेंदुलकर ने अपनी आंखों पर पट्टी बांधी और पूरा किया है और दोबारा युवराज सिंह को नॉमिनेट कर दिया है. क्रिकेट फैंस सचिन के इस चैलेंज को देखकर काफी हैरान रह गए कि आखिर उन्होंने इसे कैसे कर लिया है. हालांकि सचिन ने बाद में बताया कि किस तरह चैलेंज को पूरा किया.
सचिन ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करते हुए कहा कि, “यूवी मैंने तेरा चैलेंज मान लिया है, तूने बहुत आसान ऑप्शन दिया था. इसलिए मैं तुझे थोड़ा कठिन ऑप्शन दे रहा हूं. मैं तुझे इसके लिए नॉमिनेट कर रहा हूं. कमॉन डू इट फॉर मी...”
सचिन ने एक और वीडियो शेयर किया जिसमें उन्होंने इस चैलेंज का राज खोल दिया. दरअसल, उन्होंने बताया कि जो पट्टी उन्होंने बांधी थी, वो ट्रांसपैरेंट कपड़े की थी और उसके अंदर से उन्हें बाहर का नजारा साफ-साफ दिख रहा था.
गौरतलब है कि इससे पहले युवी कीप इट अप चैलेंज को पूरा कर के सचिन को इसके लिए नॉमिनेट किया था. इस वीडियो में युवराज के हाथ में बल्ला था और वो इस बल्ले के किनारे से गेंद को उछाल रहे थे. इस चैलेंज को करते हुए युवराज सिंह ने कैप्शन लिखा- इस मुश्किल वक्त में मैं घर में ही रहूंगा और कोरोना वायरस को फैलने से रोकूंगा. मैं ऐसा लंबे वक्त तक करूंगा और जब तक इसकी जरूरत है, तब तक घर पर ही रहूंगा. मैं इस चैलेंज के लिए सचिन तेंदुलकर, रोहित शर्मा और हरभजन सिंह को नॉमिनेट करता हूं.