दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

50 ओवरों के बाद नई गेंद इस्तेमाल करने का सोचे ICC: सचिन - ICC

सचिन ने कहा कि आगे आने वाले समय में गेंदबाजों के लिए ये काफी कठिन होगा. जिसके बाद ब्रेट ली ने कहा कि ऐसे में अधिक स्पोर्टिग विकेट बनाने की जरूरत होगी जो गेंजबाज और बल्लेबाज को समान रूप से मदद करे.

Sachin Tendulkar
Sachin Tendulkar

By

Published : Jun 9, 2020, 6:36 PM IST

नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने कोरोनावायरस के खतरे के चलते गेंदबाजों को लार के इस्तमाल के लिए मना किया है. जिसके बाद कई खेल दिग्गजों ने इसके खेल पर प्रभाव को लेकर अपनी-अपनी राय रखी है.

ICC द्वारा किए गए इस फैसले के बाद दिग्गज भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने चर्चा की कि कोविड-19 के बीच लार के प्रतिबंध का क्रिकेट पर क्या असर पड़ेगा, खासकर टेस्ट में.

ब्रेट ली

इस मामले पर ब्रेट ली ने सचिन के साथ बातचीत के दौरान कहा, "ये एक मुश्किल फैसला है क्योंकि ये कुछ ऐसा है, जिसे हमने अपने पूरे जीवन के दौरान किया है. 8-9 साल की उम्र से ही हमें गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल करने के लिए कहा गया था. इसलिए, अगर अचानक आपको कुछ अलग बताया जाएगा तो आप वैसा नहीं कर सकते. इस पर पॉलिश करना बहुत मुश्किल होगा."

उन्होंने कहा कि आगे आने वाले समय में गेंदबाजों के लिए ये काफी कठिन होगा. ली ने कहा कि ऐसे में अधिक स्पोर्टिग विकेट बनाने की जरूरत होगी जो गेंजबाज और बल्लेबाज को समान रूप से मदद करे.

ब्रेट ली ने कहा, " मैं हरी पिच की बात नहीं कर रहा हूं, जहां पर टीम 130 या उससे ज्यादा पर आल आउट हो जाती है. लेकिन, आपको तेज गेंदबाजों के लिए कुछ तो करने की जरूरत है."

भारत के महान बल्लेबाज सचिन ने कहा कि ICC एक टेस्ट पारी में 50 ओवरों के बाद दूसरी नई गेंद का इस्तेमाल करने के बारे में सोच सकती है.

बता दें कि अभी 80 ओवर के बाद गेंद बदली जाती है.

सचिन का मानना है कि ठंडे मौसम में जब खिलाड़ी ज्यादा पसीना नहीं बहाते हैं, तो गेंद को चमकाना ज्यादा मुश्किल हो जाएगा और गेंदबाजों के लिए ज्यादा नुकसानदेह होगा.

उन्होंने सुझाव देते हुए कहा, "गेंद को चमकाने के लिए लार की गैर मौजूदगी में प्रत्येक पारी में कुछ निश्चित मात्रा में मोम का इस्तेमाल करने की इजाजत दी जानी चाहिए."

ABOUT THE AUTHOR

...view details