हैदराबाद :भारत के महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने साल 2020 की शुरूआत बेहद भावुक वीडियो को शेयर कर के की है.
अपनी बल्लेबाजी से लाखों लोगों प्रेरणा देने वाले सचिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया है जो किसी भी इंसान को जीवन में आई किसी भी मुसीबत से लड़ना सिखा सकता है.
सचिन की इस वीडियो में एक बच्चा क्रिकेट खेल रहा है और उसके पैर नहीं है. वो बच्चा शॉट लगता है और रन के लिए दौड़ता है. बच्चे के पांव नहीं है लेकिन वो हाथों के बल दौड़ रहा है.
WATCH : नए साल के मौके पर सचिन ने शेयर किया भावुक वीडियो
सचिन तेंदुलकर ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक खिलाड़ी बिना पैरों के क्रिकेट खेल रहा है.
ये भी पढ़े- जानिए साल के पहले इंटरव्यू में कप्तान कोहली के बारे में क्या बोले कोच शास्त्री
उसके शरीर का निचला हिस्सा जमीन पर रगड़ खा रहा है लेकिन इसके बावजूद वो रन पूरा करने में कामयाब रहता है.सचिन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, '2020 का आगाज इस प्रेरणादायी वीडियो से कीजिए जिसमें ये बच्चा मदा राम अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा है. इसने मेरे दिल में जज्बा पैदा किया, यकीन है आपके साथ भी ऐसा होगा.'
सचिन तेंदुलकर ने नए साल से पहले भी आने वाले साल और दशक को बच्चों का बताया. उन्होंने कहा, 'साल 2020 और इससे शुरू होने वाला दशक बच्चों का होना चाहिए. उनके साथ समय बिताएं, प्यार दें और उन्हें गलती करने की छूट देनी चाहिए, हमें उन्हें बड़े सपनों के लिए तैयार करना चाहिए.'