नई दिल्ली: भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने कोरियोग्राफर और यूट्यूब शख्सियत धनश्री वर्मा से सगाई कर ली, जिसकी जानकारी उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया के माध्यम से दी.
चहल ने सोशल मीडिया पर दोनों की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हमने हां कह दिया, हमारे परिवारों ने भी. रोका सेरेमनी."
सचिन तेंदुलकर ने चहल को बधाई देते हुए ट्विटर पर लिखा, "चहल और धनश्री को बधाई. नई पारी के लिए दोनों को शुभकामनाएं."
वीरेंद्र सहवाग ने कहा, "वाह युजवेंद्र चहल. आपदा को अवसर में बदल डाला. बधाई."
पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने चहल के ट्विटर पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "मुबारका."
सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल बधाई देते हुए लिखा, "दोनों को बधाई."
भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी चहल के पोस्ट पर कॉमेंट कर सगाई के बंधन में बंधे दोनों शख्सियत को बधाई दी.
आईपीएल की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने चहल को बधाई देते हुए लिखा, "दोनों को बधाइयां. किंग्स की तरफ से युजी को निजी सलाह : हमेशा क्वीन (रानी) के सामने झुक कर रहना नहीं तो सिर्फ शिकस्त मिलेगी."
चहल आईपीएल में रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से खेलेंगे. इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में खेला जाएगा.