दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

ट्विटर पर ताजा हुई भारत के विश्व चैंपियन बनने की यादें

भारत ने आज के ही दिन 2 अप्रैल 2011 में 28 साल बाद वर्ल्ड कप पर कब्जा किया था. 1983 में भारत ने पहली बार चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया था. इसके साथ ही भारतीय टीम वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी ऐसी टीम बनी, जो दो या इससे अधिक बार खिताब पर कब्जा करने में सफल रही.

2011

By

Published : Apr 3, 2019, 5:14 AM IST

हैदराबाद : 2011 वर्ल्ड कप का फाइनल मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जहां भारत ने श्रीलंका को हरा कर कई मिथक तोड़े. वह पहली ऐसी मेजबान टीम बनी, जिसने वर्ल्ड कप जीता. इससे पहले किसी टीम ने अपनी धरती पर वर्ल्ड कप हासिल नहीं किया था.

अब तक फाइनल में शतक बनाने वाले की टीम जीतती रही थी. लेकिन ऐसा पहली बार हुआ, जब शतक काम नहीं आया. महेला जयवर्धने के नाबाद 103 रन के बाद भी श्रीलंका को जीत नसीब नहीं हुई. 275 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत को शुरुआती झटके लगे थे. 2 विकेट महज 31 रन पर गिर गए थे.

भारतीय क्रिकेटरों और विश्व कप क्रिकेट की प्रतिक्रियाएं

भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदूलकर ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की
क्रिकेट वर्ल्ड कप ने भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदूलकर की फोटो शेयर कर बधाई दी
वीरेन्द्र सहवाग ने भी ट्विटर पर अपनी खुशी जाहिर की
सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर टीम के साथ खुशी के पल वाली फोटो शेयर की


वर्ल्डकप के इतिहास में भारत और श्रीलंका दोनों के लिए यह तीसरा फाइनल मैच था. इसके पहले भारत साल 1983 में और साल 2003 में फाइनल में पहुंचा था. वहीं श्रीलंका ने 1996, 2007 और 2011 का वर्ल्डकप फाइनल खेला.

विश्वकप 2011 में ऐतिहासिक जीत का वीडियो

देखिए वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details