दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

फिटनेस को लेकर सचिन ने की गांगुली की खिंचाई, कहा- शाबाश दादी - सचिन तेंदुलकर

गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो फिटनेस सेशन के बाद मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं. इस पर सचिन तेंदुलकर ने उनकी चुटकी लेते हुए लिखा, 'शाबाश दादी. क्या बात है.'

SAORAV GANGULY
SAORAV GANGULY

By

Published : Jan 9, 2020, 9:52 PM IST

मुंबई:सचिन तेंदुलकर ने फिटनेस को लेकर अपने पूर्व कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की सोशल मीडिया पर टांग खिंचाई कर दी. गांगुली ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट की, जिसमें वो फिटनेस सेशन के बाद मैदान पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं.

इस फोटो पर उन्होंने कैप्शन में लिखा है, "ठंडी सुबह में अच्छा फिटनेस सेशन बहुत तरोताजा करने वाला होता है."

इस पर तेंदलुकर ने गांगुली को लिखा, "शाबाश दादी. क्या बात है."

सौरव गांगुली का इंस्टाग्राम पोस्ट

ये भी पढ़े- रवि शास्त्री ने चार दिनी टेस्ट के आइडिया को बताया बकवास, कहा- टॉप-6 टीमों को इससे दूर रखो

गांगुली ने तेंदुलकर को जवाब देते हुए लिखा, "शुक्रिया चैम्पियन. मैं हमेशा से फिटनेस पसंद इनसान रहा हूं.. तुम्हें याद है न हमारे दिन."

तेंदुलकर ने यहां गांगुली की टांग खिंचाई का मौका नहीं छोड़ा और फिर लिखा, "हां, दादी. हम सभी जानते हैं कि तुम ट्रेनिंग को कितना पसंद करते थे, खासकर स्किपिंग को."

गांगुली और तेंदुलकर की सलामी जोड़ी भारत की सर्वश्रेष्ठ सलामी जोड़ियों में से एक है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details