हैदराबाद : वर्ल्ड कप से पहले टीम लगातार इस बात पर चर्चा चल रही है कौन सी चार टीमें होंगी जो विश्वकप जीत सकती है. सचिन तेंदुलकर ने भी बता दिया है कि उनके हिसाब से ऐसी चार टीमें कौन सी होंगी जो सेमीफाइनल खेलने जा रही हैं.
इन टीमों पर होंगी नजरें
चौथी टीम के रूप में उन्होंने पाकिस्तान या न्यूजीलैंड का नाम लिया है. अगर पहली तीन टीमों की बात करें तो उन्होंने भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड का नाम लिया है. हालांकि उन्होंने ये नहीं बताया है कि इन तीनों में से पहले नंबर पर कौन सी टीम होगी और तीसरे पर कौन सी.
विश्वकप से पहले रहाणे ने जड़ा शतक, ऐसा करने वाले तीसरे भारतीय
उन्होंने न ही वेस्टइंडीज का जिक्र किया और न ही श्रीलंका को इस सूची में शामिल किया है. सचिन ने कहा कि डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ के आ जाने से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत दिखाई दे रही है. इंग्लैंड की टीम में शानदार बल्लेबाज हैं और भारतीय टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का संतुलन है.
महेंद्र सिंह धोनी
विशेष रूप से ऑस्ट्रेलिया की टीम पर जोर देते हुए सचिन ने कहा कि वॉर्नर और स्मिथ के आ जाने से टीम का आत्मविश्वास वापस लौट आया है और अब ये टीम किसी भी टीम से किसी भी मायने में कम नहीं है. इंग्लैंड की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि इस टीम के पास शानदार बैटिंग ऑर्डर है.
भारतीय टीम की तारीफ करते हुए सचिन ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी का समय पर फॉर्म में आ जाना टीम के लिए बेहद सूखद बात है.