नई दिल्ली: दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर सहित भारतीय क्रिकेट समुदाय ने गलवान वैली में चीन के साथ हिंसक झड़प में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी है. भारतीय सेना के मुताबिक, पूर्वी लद्दाख में सोमवार रात को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) और भारतीय सेना के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए.
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे जवान उन लोगों में जीवित रहेंगे जिन्हें उन्होंने अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए सहासिक कदम उठाकर प्रेरित किया है. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं और इस समय पूरा देश उनके परिवार और माता-पिता के साथ खड़ा है. भगवान उन सभी की आत्मा को शांति दे."
सचिन ने गलवान वैली के शहीदों को दी श्रद्धांजलि - virat kohli news
सचिन ने ट्विटर पर लिखा, "हमारे जवान उन लोगों में जीवित रहेंगे जिन्हें उन्होंने अपनी मातृभूमि को बचाने के लिए सहासिक कदम उठाकर प्रेरित किया है. हम उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं."
![सचिन ने गलवान वैली के शहीदों को दी श्रद्धांजलि Sachin tendulkar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7656873-1035-7656873-1592403040243.jpg)
सचिन के अलावा देश के वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने भी पोस्ट किया अपना मैसेज.
रोहित ने देश असली हीरो को नमन करते हुए कहा, " हमारे असली हीरो जो हमारी रक्षा के लिए सीमा पर अपनी जान गंवा देते हैं, उनको मेरा सलाम। भगवान उनके परिवारों को शांति दे."
भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने लिखा, " हमारी और हमारी मातृभूमि की रक्षा करने के लिए दिन-रात संघर्ष करने वाले हमारे बहादुरों को सलाम. उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना और प्रार्थना! ओम शांति."
कोहली ने ट्विटर पर लिखा, " जिन जवानों ने देश की रक्षा के लिए गलवान वैली में अपनी जान गंवा दी, उनको सैल्यूट और उनके प्रति मेरा सम्मान. एक जवान से ज्यादा बहादुर और स्वार्थहीन कोई नहीं होता है. उनके परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. उम्मीद करता हूं कि इस मुश्किल समय में हमारी प्रार्थना से उन्हें कुछ शांति मिलेगी."
पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर कहा, "हर भारतीय की तरह मुझे भी दर्द महसूस हो रहा है. हमारे सैनिकों ने हमेशा अनुकरणीय साहस का प्रदर्शन किया है. दोनों तरफ से नुकसान पहुंचा है, लेकिन भारत कभी भी नकली धारणा के लिए सैनिकों के बलिदान को नहीं छिपाता है. राष्ट्र शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ा है."
इसके अलावा खेल जगत के कई सितारों ने अपने-अपने ट्वीटर अकांउट से जवानों को श्रद्धांजलि दी.