दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

भारतीय टीम द्वारा दक्षिण अफ्रीका का सूपड़ा साफ किए जाने पर सचिन और हरभजन ने सराहा - दक्षिण अफ्रीका टीम

सचिन और हरभजन ने ट्विटर पर भारतीय टीम को सीरीज जीत पर सराहा साथ ही साथ वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में अच्छी शुरूआत पर खुशी वयक्त की है.

INDvsSA

By

Published : Oct 22, 2019, 7:23 PM IST

रांची :भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए दक्षिण अफ्रीका को तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी मैच में एक पारी और 202 रनों से करारी शिकस्त दी. इस दमदार जीत के साथ ही भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार टेस्ट सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

भारत ने पहले दो टेस्ट मैचों में भी बेहतरीन जीत दर्ज की थी. दक्षिण अफ्रीका के ऊपर भारत की ये अब तक की सबसे बड़ी जीत भी है.

भारत की इस ऐतिहासिक सफलता पर अब दिग्गजों ने भी टीम की तारीफ की है.

दिग्गज सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, "3-0 से मिली जीत में भारत की ओर से शानदार क्रिकेट देखने को मिला. ये देखकर अच्छा लगा कि सभी बल्लेबाजों ने अपना योगदान दिया और तेज गेंदबाजों तथा स्पिनरों में मिलकर विकेट निकाले. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में दबदबा जारी."

हरभजन सिंह ने लिखा, "3-0 की ही भविष्यवाणी की गई थी और इसके लिए बीसीसीआई और भारतीय टीम को बधाई. इस स्तर तक पहुंचने के लिए दक्षिण अफ्रीका को अभी बहुत कुछ करना है."

इसी के साथ भारत के आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में 240 अंक हो गए हैं और वह तालिका में शीर्ष पर कायम है. चैम्पियनशिप में भारत ने अबतक पांच मैच खेले हैं और उसे सभी में जीत हासिल हुई है.

भारतीय टीम अब 14 नवंबर से बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details