नई दिल्ली : लता मंगेशकर आज अपना 90वां जन्मदिन मना रही हैं, इस मौके पर बॉलिवु़ड से लेकर कई खेल हस्तियों ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी हैं.
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी लता मंगेशकर को एक खास वीडियो मेसेज के जरिए बधाई दी है.
सचिन ने ये वीडियो अपने टि्वटर अकाउंट पर पोस्ट किया और लता जी को उनके अच्छे स्वास्थ और खुशियों की कामना की. मास्टर ब्लास्टर सचिन ने 1.25 मिनट का टि्वटर अकाउंट पर लता मंगेशकर को टेग कर पोस्ट किया.
लता मंगेशकर को 90वें जन्मदिन के मौके पर सचिन ने इस खास अंदाज में दी बधाई - indian cricket news
भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने सुर कोकिला लता मंगेशकर को एक खास वीडियो मेसेज के जरिए जन्मदिन की बधाई दी है.
LATAJI
ये भी पढ़े- अगर विराट पर ज्यादा काम है तो रोहित टी-20 में कप्तानी कर सकते हैं : युवराज
इस मौके सचिन ने उस लम्हे को भी याद किया, जब स्वर कोकिला लता जी ने सचिन के लिए खासतौर से एक गाना 'तू.. जहां.. जहां... चलेगा, मेरा साया साथ होगा...' गाया था.
सचिन ने बताया कि ये उनके लिए सबसे बड़ा गिफ्ट है. इसके बाद सचिन ने कहा अगर भगवान ने मुझे सबसे बड़ा कोई गिफ्ट दिया है, तो वे लता मंगेशकर ही हैं.
Last Updated : Oct 2, 2019, 8:13 AM IST