नई दिल्ली:भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और चेस किंग कहे जाने वाले विश्वनाथ आनंद को केंद्र सरकार ने खेल से जुड़ी समिति से बाहर कर दिया है.
सरकार ने दोनों दिग्गजों को दिसंबर 2015 में गठित की गई ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स से बाहर किया है. केंद्र सरकार को देश में खेल के विकास से जुड़े मामलों पर सलाह देने के लिए इस परिषद का गठन किया था.
खेल मंत्रालय की परिषद से बाहर किए गए सचिन और आनंद, इन नए चहरों को किया गया शामिल - Sachin and Anand excluded from the council of Sports Ministry
ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ स्पोर्ट्स से सचिन तेंदुलकर और विश्वनाथ आनंद को बैठकों में न आने के चलते बाहर कर दिया गया है.
dropped
ये भी पढ़े- मुंबई मैराथन के दौरान 7 धावकों को आया दिल का दौरा, 64 वर्षीय धावक की हुई मौत
अब इस परिषद में 27 की बजाय 18 सदस्य कर दिया गए हैं. सचिन और आंनद के आलावा बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद और पूर्व फुटबॉल कप्तान बाइचुंग भूटिया को भी बाहर कर दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक परिषद की मीटिंगों में सचिन और आनंद के न पहुंचने के चलते ये फैसला लिया गया.
Last Updated : Feb 17, 2020, 9:18 PM IST