दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

BCCI ट्रेनरों के विरोध से करीम, तूफान की मुश्किलें बढ़ीं

बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त ट्रेनरों ने सह सचिव जयेश जॉर्ज को पत्र लिख खिलाड़ियों द्वारा ट्रेनरों के मार्गदर्शन में रिहेबिलिटेशन न कराने की इच्छा जाहिर करने पर निराशा जताई है.

BCCI logo

By

Published : Nov 13, 2019, 8:41 PM IST

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में ट्रेनरों के मार्गदर्शन में रिहेबिलिटेशन के लिए खिलाड़ियों द्वारा अनिच्छा जाहिर करने के बाद बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त ट्रेनरों ने सह सचिव जयेश जॉर्ज को पत्र लिखकर उनसे इस मामले में हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है.

जॉर्ज ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्होंने इस मामले में महाप्रबंधक क्रिकेट संचालक सबा करीम और एनसीए के सीओओ तूफान घोष से जवाब मांगा है और उनके जवाब को सचिव जय शाह को भेजा जाएगा.

सबा करीम

जॉर्ज ने कहा, "एनसीए से संबंधित मामले को लेकर मैंने सबा और तूफान को मेल भेजा है और एक बार जब वे अपना जवाब भेज देंगे तो फिर मैं इसे सचिव जय शाह को भेज दूंगा और फिर वह इस पर कोई फैसला लेंगे. मैं इस मामले को बीसीसीआई के एजीएम में भी उठाऊंगा."

ट्रेनरों ने इस बारे में बात की है कि कैसे एनसीए में हाल ही में हुई भर्तियों में जिन प्रक्रियाओं का पालन किया गया, साथ ही बीसीसीआई से मान्यता प्राप्त ट्रेनरों से जो सलूक किया गया, उसे फिर से देखने की जरूरत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details