दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs PAK: दूसरे ODI के बाद IPL के लिए भारत पहुंच सकते हैं साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी - SA vs PAK latest news

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्जे, मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक, राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर और चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी एनगिडी नौ अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल लीग में खेलने के लिए भारत आएंगे.

SA vs PAK
SA vs PAK

By

Published : Mar 27, 2021, 6:57 PM IST

नई दिल्ली :दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे के बाद आईपीएल में खेलने के लिए भारत पहुंच सकते हैं. आईपीएल की फ्रेंचाइजियां अगले महीने की शुरुआत में अपने खिलाड़ियों के लिए भारत आने का व्यवस्था कर सकते हैं. दक्षिण अफ्रीका को दो से 16 अप्रैल तक पाकिस्तान के साथ तीन वनडे और चार टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने हैं.

दिल्ली कैपिटल्स के कगिसो रबाडा और एनरिक नॉर्जे, मुंबई इंडियंस के क्विंटन डी कॉक, राजस्थान रॉयल्स के डेविड मिलर और चेन्नई सुपर किंग्स के लुंगी एनगिडी नौ अप्रैल से शुरू होने वाली आईपीएल लीग में खेलने के लिए भारत आएंगे.

क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, फ्रेंचाइजी इस बात का आंकलन कर रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों को लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट के लिए पूलिंग संभव है या नहीं.

दक्षिण अफ्रीका से आने वाले खिलाड़ियों को क्वारंटीन में नहीं रहना होगा क्योंकि बायो बबल में रहने वालों को अनिवार्य सात-दिन के क्वारंटीन से छूट दी जाती है.

यही वजह है कि जसप्रीत बुमराह को क्वारंटीन से गुजरना होगा क्योंकि वह अपनी शादी के लिए बायो सिक्योर बबल से बाहर थे. वहीं, अन्य भारतीय खिलाड़ियों विराट कोहली, रोहित शर्मा, हार्दिक पंड्या, केएल. राहुल और अन्य सभी को क्वारंटीन से नहीं गुजरना होगा क्योंकि वे पहले से ही सीमित ओवरों की सीरीज के लिए दौरान बायो सिक्योर में हैं.

यह भी पढ़ें- वनडे सुपर लीग में भारत 8वें स्थान पर, इंग्लैंड अंकतालिका में शीर्ष पर कायम

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने वैसे भी आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों को टी20 सीरीज से ब्रेक दिया है. रबाडा, डी कॉक, एनगिडी, मिलर और नॉर्टे को 2-7 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले तीन वनडे मैचों के लिए टीम में शामिल किया गया. लेकिन 10-16 अप्रैल तक होने वाले चार टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए उन्हें टीम से बाहर रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details