दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला वनडे COVID के चलते हुआ स्थगित

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वनडे इंटरनेशनल (ODI) के स्थगन की घोषणा करना चाहेंगे. अब ये मुकाबले रविवार, 06 दिसंबर 2020 से शुरू होंगे."

SA vs ENG: First ODI postponed after South Africa player tests positive for COVID-19
SA vs ENG: First ODI postponed after South Africa player tests positive for COVID-19

By

Published : Dec 4, 2020, 5:20 PM IST

केपटाउन:दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार (6 दिसंबर) को टाल दिया गया है, क्योंकि प्रोटियाज टीम के एक खिलाड़ी का COVID-19 का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है.

ये निर्णय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और होम बोर्ड, क्रिकेट साउथ अफ्रीका दोनों ने मिलकर लिया है.

मैच के दौरान बल्लेबाजी करते डेविड मलान

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वन-डे इंटरनेशनल (ODI) के स्थगन की घोषणा करना चाहेंगे. अब ये मुकाबला रविवार, 06 दिसंबर 2020 को होगा."

यह निर्णय प्रोटियाज टीम के एक खिलाड़ी द्वारा COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. बयान में कहा गया है कि सभी मैच में CSA के कार्यवाहक CEO, कुगांडी गोविंद के साथ-साथ ECB के CEO टॉम हैरिसन ने रविवार को पहला मैच स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की है.

संशोधित दौरे की तारीखें इस प्रकार हैं:

रविवार, 6 दिसंबर, 2020 - पहला वनडे, परेल (दिन का मैच)

सोमवार, 7 दिसंबर, 2020 - दूसरा वनडे, केपटाउन (दिन-रात का मैच)

बुधवार, 9 दिसंबर, 2020 - तीसरा वनडे, केपटाउन (दिन-रात का मैच)

ABOUT THE AUTHOR

...view details