केपटाउन:दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच पहला एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच रविवार (6 दिसंबर) को टाल दिया गया है, क्योंकि प्रोटियाज टीम के एक खिलाड़ी का COVID-19 का परीक्षण पॉजिटिव पाया गया है.
ये निर्णय इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और होम बोर्ड, क्रिकेट साउथ अफ्रीका दोनों ने मिलकर लिया है.
क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका की ओर से जारी बयान में कहा गया, "क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (CSA) और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) तीन मैचों की श्रृंखला के पहले वन-डे इंटरनेशनल (ODI) के स्थगन की घोषणा करना चाहेंगे. अब ये मुकाबला रविवार, 06 दिसंबर 2020 को होगा."
यह निर्णय प्रोटियाज टीम के एक खिलाड़ी द्वारा COVID-19 का टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद लिया गया है. बयान में कहा गया है कि सभी मैच में CSA के कार्यवाहक CEO, कुगांडी गोविंद के साथ-साथ ECB के CEO टॉम हैरिसन ने रविवार को पहला मैच स्थगित करने पर सहमति व्यक्त की है.