दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

शतक से चूकने के बाद क्विंटन डी कॉक ने अपनी पारी को लेकर दिया ये बयान - इंग्लैंड

दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 277 रन बना लिए. अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक इस मैच में शतक बनाने से चूके गए. उन्होंने अपनी इस पारी को डेब्यू गेम बताया.

SA vs ENG
SA vs ENG

By

Published : Dec 27, 2019, 1:23 PM IST

सेंचुरियन : इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से पहले क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका में काफी बदलाव हुए. सबसे पहले पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ को क्रिकेट के अंतरिम निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया था। मार्क बाउचर को कोच की भूमिका दी गई है, जबकि पूर्व ऑलराउंडर जैक कैलिस को बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में चुना गया था.

आईसीसी का ट्वीट

मैं अपना डेब्यू मैच फिर से खेल रहा हूं

क्विंटन डी कॉक ने कहा, ''मुझे ऐसा लगा कि मैं अपना डेब्यू मैच फिर से खेल रहा हूं. बहुत सारे बदलाव हुए हैं और बहुत सारी चीजें हुई हैं. एक टीम के रूप में हम चीजों को बदलना चाहते हैं." उन्होंने कहा, "इस समय हम बहुत खुश हैं और उम्मीद है कि ये हमारे लिए अच्छा होगा."


सैम कुरन ने किया आउट

क्विंटन डी कॉक ने कहा, "मैं जिस भी स्ट्राइक रेट से खेल रहा था उस पर जाने की कोशिश नहीं कर रहा था. मैं सिर्फ खुद को सही लय में लाने की कोशिश कर रहा था. मैं रन बना रहा था या नहीं, मैं सिर्फ यह सुनिश्चित करना चाहता था कि मैं अपना ध्यान मैच पर लगाऊं. जब मैंने लय ढूंढना शुरू किया तो ऐसा होने लगा.''

क्विंटन डी कॉक

क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए

72 वें ओवर में सैम कुरन ने डी कॉक को आखिर में पवेलियन भेजा. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था.मेजबान टीम की ओर से क्विंटन डी कॉक ने सबसे अधिक 95 रन बनाए. इसके अलावा और कोई बल्लेबाज 50 का निजी योग पार नहीं कर सका. डी कॉक के अलावा जुबैर हम्जा ने 39 रनों का योगदान दिया.

AUSvsNZ : ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 467 रन पर सिमटी, नील ने झटके 4 विकेट

दिन का खेल खत्म होने तक मेजबान टीम ने नौ विकेट पर 277 रन बना लिए. इसी स्कोर पर कगिसो रबाडा (12) का विकेट गिरा और स्टम्प्स की घोषणा की गई. मेजबान टीम ने 82.4 ओवर का सामना किया है. इंग्लैंड की ओर से कुरन और ब्रॉड के अलावा एंडरसन तथा जोफ्रा आर्चर ने एक-एक सफलता हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details