दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG: तीसरे दिन का खेल खत्म, इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए चाहिए 255 रन

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 121 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 255 रन की और जरूरत है.

SA vs ENG
SA vs ENG

By

Published : Dec 28, 2019, 11:50 PM IST

Updated : Dec 28, 2019, 11:57 PM IST

सेंचुरियन: रोरी बर्न्स और डोम सिबले के बीच शानदार सलामी साझेदारी के दम पर इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे टेस्ट में जीत के लिए 376 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य के जवाब में उम्दा शुरुआत की.

इंग्लैंड ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर एक विकेट पर 121 रन बना लिए थे. उसे जीत के लिए 255 रन की और जरूरत है.

बाएं हाथ के बल्लेबाज बर्न्स और दाहिने हाथ के सिबले ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े. सिबले (29) बाएं हाथ के स्पिनर केशव महाराज को रिटर्न कैच देकर आउट हुए. बर्न्स 77 रन बनाकर और पहली पारी में सर्वोच्च रन बनाने वाले जो डेनली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. बर्न्स ने 117 गेंद की अपनी पारी में 11 चौके लगाए.

स्टुअर्ड ब्रॉड विकेट लेने के बाद

बर्न्स को पहले ही ओवर में छह के निजी योग पर कागिसो रबाडा की गेंद पर पगबाधा आउट करार दिया गया था लेकिन रिव्यू का फैसला उनके पक्ष में रहा. वहीं 20 के स्कोर पर वेर्नोन फिलैंडर की गेंद पर रासी वान डेर डुसेन ने पहली स्लिप में उनका कैच छोड़ा. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के आखिरी छह बल्लेबाजों ने 200 रन जोड़े.

वॉन डर डुसेन ने 51 और एनरिच नोर्टजे ने 40 रन बनाए. दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की. लंच के बाद दोनों को जोफ्रा आर्चर ने पविलियन भेजा जिसने 102 रन देकर पांच विकेट लिए. क्विंटन डि कॉक ने 34 और फिलैंडर ने 46 रन का योगदान दिया.

Last Updated : Dec 28, 2019, 11:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details