दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

SA vs ENG : इंग्लैंड ने दूसरे टी20 में दक्षिण अफ्रीका को दी मात, सीरीज पर किया कब्जा - SA vs ENG news

दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 146 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड ने 19.5 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की.

SA vs ENG
SA vs ENG

By

Published : Nov 30, 2020, 7:37 AM IST

पार्ल (दक्षिण अफ्रीका) : गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बाद डेविड मलान के अर्धशतक से इंग्लैंड ने दूसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना ली.

दक्षिण अफ्रीका के 147 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने मलान की 40 गेंद में सात चौकों और एक छक्के की मदद से 55 रन की पारी की बदौलत 19.5 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बनाकर जीत दर्ज की.

कप्तान इयोन मोर्गन 26 रन बनाकर नाबाद रहे. मलान और मोर्गन ने पांचवें विकेट के लिए 51 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी करके इंग्लैंड की जीत में अहम भूमिका निभाई.

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और टीम छह विकेट पर 146 रन ही बना सकी.

कप्तान क्विंटन डिकॉक ने दक्षिण अफ्रीका की ओर से 18 गेंद में सर्वाधिक 30 रन बनाए. रेसी वान डेर डुसेन (नाबाद 25) और जॉर्ज लिंडे (29) ने भी 20 रन के आंकड़े को पार किया, लेकिन टीम का कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाया.

इंग्लैंड की ओर से लेग स्पिनर आदिल राशिद सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 23 रन देकर दो विकेट चटकाए. जोफ्रा आर्चर ने चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट हासिल किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details