दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK टूर पर गए SA खिलाड़ियों को लेकर डु प्लेसिस ने कहा, 'हम बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं' - cricket news

दक्षिण अफ्रीका के सीनियर प्लेयर फाफ डु प्लेसिस ने चार साल से भी कम समय में तीसरी बार पाकिस्तान की यात्रा की है, लेकिन इन्होंने पहली बार 'प्रोटियाज' की टेस्ट टीम के तौर पर ये यात्रा की है.

SA players feel 'very safe' - Du Plessis ahead of his first Test on Pakistan soil
SA players feel 'very safe' - Du Plessis ahead of his first Test on Pakistan soil

By

Published : Jan 22, 2021, 10:04 AM IST

कराची:दक्षिण अफ्रीका के सीनियर प्लेयर फाफ डु प्लेसिस ने पाकिस्तान पहुंचने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वो और उनकी टीम के साथी 26 से 30 जनवरी के बीच कराची के नेशनल स्टेडियम में होने वाले पाकिस्तान की धरती पर अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टेस्ट से पहले "बहुत सुरक्षित" महसूस कर रहे हैं.

इससे पहले संयुक्त अरब अमीरात पाकिस्तान का घरेलू स्थल था, वहीं किसी बी टेस्ट नेशन देश ने 2009 में श्रीलंका टीम पर हुए हमले के बाद से पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था.

देखिए वीडियो

हालांकि डु प्लेसिस ने चार साल से भी कम समय में तीसरी बार पाकिस्तान की यात्रा की है, लेकिन इन्होंने पहली बार 'प्रोटियाज' की टेस्ट टीम के साथ ये यात्रा की है.

मध्य क्रम के इस बल्लेबाज ने 2017 में लाहौर में तीन ट्वेंटी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए आईसीसी विश्व एकादश टीम की कप्तानी की और फिर पाकिस्तान सुपर लीग 2020 के प्ले-ऑफ में पेशावर जालमी के लिए पिछले साल कराची लौटे.

36 वर्षीय डु प्लेसिस, जो अपने 68वें टेस्ट खेलने जा रहे हैं, उन्होंने स्वीकार किया कि उनको पाकिस्तानी धरती पर टेस्ट खेलने की उम्मीद नहीं थी.

डु प्लेसिस ने कहे, "मुझे लगता है कि ये कठिन है, ये होना चाहिए. पाकिस्तान के लिए घरेलू परिस्थितियों को खेलना महत्वपूर्ण है. वो पिछले 13, 14 वर्षों से दुबई में खेल रहे हैं, इसलिए उनके प्रशंसकों ने कभी उनको खेलते नहीं देखा है. लगभग एक पीढ़ी ने अपने खिलाड़ियों को अपने घर में खेलते नहीं देखा. जाहिर है, सुरक्षा के लिए एक अपग्रेड की थोड़ी जरूरत थी. हम खिलाड़ी बहुत सुरक्षित महसूस कर रहे हैं. लेकिन, जाहिर है, अब COVID के संदर्भ में यहां वापस आने के साथ चुनौती है, प्रशंसकों को अभी भी लाइव क्रिकेट नहीं देखने को मिल सकता है. इसलिए ये थोड़ी सी समझदारी है. हां, हमारे लिए अभी यहां होने का मतलब है कि हमारे बाद अन्य टीमें भी यहां आए."

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की वापसी को लेकर डु प्लेसिस ने कहा, "ये मेरे समय में हो रहा है. जाहिर है, पिछली बार 13 साल या उससे पहले जानते थे कि यहां सफेद गेंद का क्रिकेट हो रहा है। लेकिन, लाल गेंद वाली क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट एक ऐसी चीज है जो मैंने सोचा नहीं था। यह जल्द ही होने वाला खेला जा रहा है. इसलिए मैं इसके लिए उत्सुक हूं. मुझे उम्मीद है कि ये वही है जो 13 साल पहले था, जहां विकेट सपाट थे और हम, बल्लेबाज के रूप में, कुछ रन बना सकते हैं. लेकिन हमें देखना होगा अगर ये वैसी ही है तो."

ABOUT THE AUTHOR

...view details