दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PSL में मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर खेल रहे रदरफोर्ड हुए ट्रोल - IPL 2020

पीएसएल टीम कराची किंग्स के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड को एक मैच में बल्लेबाजी के दौरान मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहनकर खेलते हुए देखा गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर ट्रोलर्स ने उन्होंने अपने निशाने पर लिया.

रदरफोर्ड
रदरफोर्ड

By

Published : Nov 17, 2020, 6:40 PM IST

नई दिल्ली: वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शेरफेन रदरफोर्ड हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में कराची किंग्स की ओर से खेलते समय आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के ग्लव्स पहने हुए देखे गए. इससे पहले, उन्हें कराची एयरपोर्ट पर मुंबई इंडियंस की जर्सी में भी देखा गया था. कराची किंग्स की टीम ने मुंबई इंडियंस की जर्सी पहने हुए रदरफोर्ड का फोटो ट्विटर पर पोस्ट किया था.

रदरफोर्ड को आईपीएल-13 में मुंबई इंडियंस की ओर से एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था, लेकिन वो खिताब जीतने वाली टीम का हिस्सा थे. 10 नवंबर को आईपीएल समाप्त होने के बाद वो पीएसएल के प्लेऑफ में खेलने पहुंचे थे.

रदरफोर्ड को कराची किंग्स ने शनिवार को मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालीफायर-1 में अंतिम एकादश में शामिल किया था. कराची के नेशनल स्टेडियम में खेला गया ये मैच हालांकि सुपर ओवर में चला गया, जहां रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस के ग्लव्स को पहनकर बल्लेबाजी करते नजर आए.

उनका ये वीडियो जल्द ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा और फिर फैन्स ने कराची किंग्स की टीम को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

एक फैन ने ट्विटर पर कहा, "रदरफोर्ड कराची किंग्स के लिए खेल रहे हैं, लेकिन मुंबई इंडियंस का ग्लव्स इस्तेमाल करते हैं."

दूसरे फैन ने कहा, "क्या आप जानते हैं कि रदरफोर्ड मुंबई इंडियंस का ग्लव्स पहनकर खेलते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details