दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

आज से होगा U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप का आगाज, दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच होगा मुकाबला

अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप का उद्घाटन मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से होगा. भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है

U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप
U-19 क्रिकेट वर्ल्ड कप

By

Published : Jan 17, 2020, 12:00 PM IST

Updated : Jan 17, 2020, 7:11 PM IST

हैदराबाद: अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप के 13 वें संस्करण का आगाज शुक्रवार से हो रहा है. इस बार ये टूर्नामेंट दक्षिण अफ्रीका में खेला जाएगा.

प्रियम गर्ग की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस बार अपना खिताब बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी. चार बार की चैंपियन भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत रविवार को श्रीलंका के खिलाफ करेगी.

17 जनवरी से शुरु हो रहे इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 09 फरवरी को खेला जाएगा.

वीडियो

टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला मेजबान दक्षिण अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से होगा. भारतीय टीम को खिताब का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. उसने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम को द्विपक्षीय सीरीज में 2-1 से हराने के बाद चार देशों के टूर्नामेंट भी जीता.

2020 अंडर-19 विश्व कप पिछले टूर्नामेंट की तरह राउंड रॉबिन फॉर्मेट में ही खेला जाएगा. इस बार इस टूर्नामेंट में 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली सभी टीमों को चार ग्रुप में बांटा गया है

अंडर-19 विश्व कप में हिस्सा ले रही टीमों के कप्तान ट्रॉफी के साथ

भारतीय टीम को ग्रुप-A में रखा गया है. इस ग्रुप में भारत के साथ-साथ श्रीलंका और न्यूजीलैंड भी हैं वहीं, जापान को भी भारत के ही ग्रुप में रखा गया है. भारत अपने सभी ग्रुप मैच ब्लोएमफैंटीन में खेलेगा.

ग्रुप और टीमें

  • ग्रुप ए: भारत, जापान, न्यूजीलैंड, श्रीलंका
  • ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, नाइजीरिया.
  • ग्रुप सी: बांग्लादेश, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिंबाब्वे.
  • ग्रुप डी: अफगानिस्तान, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, यूएई.
Last Updated : Jan 17, 2020, 7:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details