दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

राजस्थान रॉयल्स ने TWEET कर बुमराह को 'हनीमून' को लेकर दी सलाह! - sanjana ganeshan

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे. उन्हें कई क्रिकेटरों ने बधाई दी थी. लेकिन राजस्थान रॉयल्स ने बुमराह को मजेदार अंदाज में बधाई दी.

RR gives Bumrah cheeky congratulatory message on marriage
RR gives Bumrah cheeky congratulatory message on marriage

By

Published : Mar 16, 2021, 5:23 PM IST

नई दिल्ली:इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शादी की बधाई देने के दौरान मजेदार सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अप्रैल-मई में हनीमून के लिए मालदीव जाना चाहिए.

बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ शादी के बंधन में बंधे. उन्हें कई क्रिकेटरों ने बधाई दी थी. लेकिन राजस्थान ने बुमराह को मजेदार अंदाज में बधाई देते हुए हनीमून पर मालदीव जाने की सलाह दे डाली.

आज ही के दिन सचिन तेंदुलकर ने बनाया था शतकों का शतक

इस साल अप्रैल-मई में IPL 2021 का आयोजन होना है. बुमराह IPL में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं.

राजस्थान ने ट्वीट कर कहा, "बधाई हो बुमराह. हमने सुना है कि अप्रैल-मई में मालदीव जाना काफी अच्छा रहता है."

IND vs ENG: आज मैदान पर कदम रखने के साथ ही एक खास शतक पूरा कर लेंगे मोर्गन

बुमराह की शादी काफी सरल तरीके से हुई थी और उसमें सीमित संख्या में लोग शामिल हुए थे. बुमराह के एक करीबी ने बताया था कि शादी में 50 लोग शामिल हुए थे, जिसमें दोनों परिवार के सदस्य और रिश्तेदार थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details