हैदराबाद :कोरोनावायरस महामारी के बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर आरपी सिंह के घर एक नन्हा मेहमान आया है. उनकी पत्नी देवांशी पोपट ने एक बेटे को जन्म दिया है. आरपी सिंह ने ये खुशखबरी सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी है. कुछ दिन पहले उन्होंने अपनी पत्नी को टैग कर के बताया था कि वे जल्द दूसरी बार पिता बनने वाले हैं.
गौरतलब है कि आरपी सिंह और देवांशी पोपट साल 2017 में पहली बार माता-पिता बने थे. देवांशी ने तब एक बेटी को जन्म दिया था जिसका नाम उन्होंने इरा रखा था. आरपी सिंह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी बेटी के साथ फोटो शेयर करते रहते हैं.
आरपी सिंह ने ट्वीट कर लिखा- भगवान के आशीर्वाद से देवांशी और मैं अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी आपको देना चाहते हैं.