बैंगलुरू:विराट कोहली (84) और डिविलियर्स (63) की शानदार पारियों के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 206 का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है.
RCBvsKKR: कोहली-डिविलियर्स की धुआंधार पारी के दम पर बैंगलोर ने केकेआर को दिया 206 रनों का लक्ष्य - कोलकाता
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने कोलकाता नाइट राइडर्स को दिया 206 का पहाड़ जैसा लक्ष्य. विराट कोहली और डिविलियर्स ने खेली धूआधारी पारी
इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है.
बैंगलोर ने अभी तक चार मैच खेले हैं और चारों में उसे हार मिली है वहीं, कोलाकाता इस मैच में एक करीबी हार झेलने के बाद आ रही है.
बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम में दो बदलाव किए हैं. शेमरन हेटमायर के स्थान पर टिम साउदी और उमेश यादव के स्थान पर पवन नेगी को टीम में शामिल किया गया है.
कोलकाता एक बदलाव के साथ उतर रही है. निखिल नाइक के स्थान पर सुनिल नरेन की वापसी हुई है.
टीमें:
बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), पार्थिव पटेल, अब्राहम डिविलियर्स, मोइन अली, मार्कस स्टोइनिस, अक्षदीप नाथ, नवदीप सैनी, पवन नेगी, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज और टिम साउदी.
कोलकाता :दिनेश कार्तिक (कप्तान), क्रिस लिन, रॉबिन उथप्पा, शुभमन गिल, नीतीश राणा, आंद्रे रसेल, पीयूष चावला, कुलदीप यादव, लॉकी फग्र्यूसन, प्रसिद्ध कृष्णा और सुनिल नरेन.