हैदराबाद : आईपीएल के 13वें सीजन में देवदत्त पडिकल ने अभी तक कुल 12 मैच खेलते हुए 417 रन बनाए हैं. 20 वर्षीय पडिक्कल आईपीएल के इतिहास में अपने डेब्यू सीजन में 400 से अधिक रन बनाने वाले दूसरे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
देवदत्त पडिकल का आईपीएल करियर इंडियन प्रीमियर लीग उन सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म हैं जहां वो अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा कर पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाते हैं. आईपीएल ने कई खिलाड़ियों को उनकी उम्मीद से भी बड़ी पहचान उनको दिलाई है. कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो इस लीग में बतौर युवा खिलाड़ी शामिल हुए और अब वो भारतीय क्रिकेट के अगले सुपरस्टार बनने के रास्ते पर चल पड़े हैं. इस लिस्ट में हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और श्रेयस अय्यर जैसे बड़े नाम शामिल हैं.
वहीं इस सीजन भी कई नए युवा खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा और क्षमता का अद्भूत नमूना दिखाया है. इस लिस्ट में टी. नटराजन, रवि बिश्नोई और रियान पराग जैसे खिलाड़ी मौजूद हैं. हालांकि इन सबके बीच रॉयल चैलजर्स बैंगलोर के उभरते हुए स्टाइलिश ओपनर बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने भी अपने प्रदर्शन से सभी का ध्यान अपनी ओर खीचा है. इस सीजन 12 मैचों में 4 अर्धशतक और 129 की स्ट्राइक रेट के साथ पडिकल ने 417 रन बनाए हैं. इससे पहले श्रेयस अय्यर ही एक ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने अपने डेब्यू सीजन में 400 से अधिक रन बनाए थे. अय्यर ने साल 2015 में दिल्ली कैपिटल्स (जिसे पहले दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता है) की ओर से खेलते हुए 439 रन बनाए थे.
धोनी को लेकर गंभीर ने किया कमेंट, कहा- 2021 में भी CSK के कप्तान रहते हैं तो कोई हैरानी नहीं होगी
कुल मिलाकर, पडिकल अपने पहले आईपीएल सीजन में 400 से अधिक रन बनाने वाले आठवें भारतीय खिलाड़ी हैं. मुंबई इंडियंस के खिलाफ बेंगलोर के बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने 45 गेंदों में 74 रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया.