सिडनी : न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर अपने देश के लिए टेस्ट फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ये कीर्तिमान उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट मैच के चौथी दिन हासिल किया. सोमवार को चायकाल के बाद उन्होंने तीन रन बनाए और ये रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.
न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने रॉस टेलर - ross taylor
रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने ये कीर्तिमान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 रन बना कर हासिल किया.
Ross Taylor
यह भी पढ़ें- माही की बिटिया जीवा ने बजाई गिटार और गाया अंग्रेजी गाना, देखें Video
ये कीर्तिमान हासिल करने के बाद पैट कमिंस की गेंद पर वे 22 रन बना कर आउट हो गए. न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया से तीसरी लगातार हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने आज न्यूजीलैंड को 279 रनों से हराया है और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-0 से जीत ली है.Last Updated : Jan 6, 2020, 9:48 PM IST