दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

PAK के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए कीवी टीम का हुआ एलान, रॉस टेलर हुए ड्रॉप

पाकिस्तान के खिलाफ इस कीवी स्क्वॉड में तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर और लेग-स्पिनर टॉड एस्टल की वापसी हो गई है.

रॉस टेलर
रॉस टेलर

By

Published : Dec 12, 2020, 10:48 AM IST

ऑकलैंड : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. इसमें रॉस टेलर को बाहर किया गया है. ये सीरीज 18 दिसंबर से ऑकलैंड के इडन पार्क से शुरू होने वाली है. टेलर के अलावा इस स्क्वॉड में ब्लैककैप्स ने अपने तेज गेंदबाजों लॉकी फर्ग्यूसन और हैमिश बेनेट को भी चोटिल होने के कारण बाहर किया है.

यह भी पढ़ें- सिराज की खेल भावना ने जीते फैंस के दिल, वायरल हुआ ये Video

लॉकी को लंबर स्पाइन में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और बेनेट फॉर्ड ट्रॉफी के दौरान एब्डोमिनल टीयर के कारण सीरीज से बाहर हैं. वहीं, डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने टीम में जगह बनाई है. शनिवार को सेलेक्टर गेविन लार्सेन ने फिलिप्स और कॉनवे के प्रदर्शन की तारीफ की और टेलर को बाहर करने की भी बात की.

लार्सेन ने कहा, "बीती सीरीज में फिलिप्स और कॉनवे बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था इसलिए हम उनको मजबूत पाकिस्तान की टी-20 टीम के खिलाफ मौका देना चाहते हैं. उनको टीम में लेना और केन की वापसी का मतलब है रॉस टेलर को बाहर करना. ये बहुत मुश्किल फैसला था, वो कंसिस्टेंट हैं लेकिन स्क्वॉड में हम उनके लिए जगह नहीं बना सके."

काइल जैमिसन, टिन साउदी, डार्यल मिचेल और ट्रेंट बोल्ट विंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट का हिस्सा हैं इसलिए वे पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम से जुड़ेंगे.

विलियमसन की गैरमौजूदगी में पहले टी-20 के लिए मिचेल सैंटनर कीवी टीम की कप्तानी करेंगे.

यह भी पढ़ें- Aus vs Ind: विल पुकोव्स्की पहले टेस्ट से बाहर, मार्कस हैरिस को मिली टीम नें जगह

पहले टी-20 के लिए स्क्वॉड- मिचेल सैंटनर (कप्तान), टॉड एस्टल, डोउग ब्रेसवेल, मार्क चैपमैन, डेवॉन कॉनवे, जैकब डफी, मार्टिन गप्टिल, स्कॉट कुगलेइजन, जिमी नीशम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर.

दूसरे और तीसरे टी-20 के लिए टीम-केन विलियमसन (कप्तान), टॉड एस्टल, ट्रेंट बोल्ट, डेवॉन कॉनवे, मार्टिन गप्टिल, काइल जैमिसन, स्कॉट कुगलेइजन, डेरिल मिशेल, जिमी नीशम, ग्लिस फिलिप्स, टिम साइफर्ट (विकेटकीपर), ईश सोढ़ी, टिम साउदी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details