ऑकलैंड : न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच होने वाली टी-20 सीरीज के लिए न्यूजीलैंड ने अपने स्क्वॉड की घोषणा कर दी है. इसमें रॉस टेलर को बाहर किया गया है. ये सीरीज 18 दिसंबर से ऑकलैंड के इडन पार्क से शुरू होने वाली है. टेलर के अलावा इस स्क्वॉड में ब्लैककैप्स ने अपने तेज गेंदबाजों लॉकी फर्ग्यूसन और हैमिश बेनेट को भी चोटिल होने के कारण बाहर किया है.
यह भी पढ़ें- सिराज की खेल भावना ने जीते फैंस के दिल, वायरल हुआ ये Video
लॉकी को लंबर स्पाइन में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ है और बेनेट फॉर्ड ट्रॉफी के दौरान एब्डोमिनल टीयर के कारण सीरीज से बाहर हैं. वहीं, डेवॉन कॉनवे और ग्लेन फिलिप्स ने टीम में जगह बनाई है. शनिवार को सेलेक्टर गेविन लार्सेन ने फिलिप्स और कॉनवे के प्रदर्शन की तारीफ की और टेलर को बाहर करने की भी बात की.
लार्सेन ने कहा, "बीती सीरीज में फिलिप्स और कॉनवे बहुत अच्छा प्रदर्शन दिया था इसलिए हम उनको मजबूत पाकिस्तान की टी-20 टीम के खिलाफ मौका देना चाहते हैं. उनको टीम में लेना और केन की वापसी का मतलब है रॉस टेलर को बाहर करना. ये बहुत मुश्किल फैसला था, वो कंसिस्टेंट हैं लेकिन स्क्वॉड में हम उनके लिए जगह नहीं बना सके."