दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

पाकिस्तान के खिलाफ पहला टेस्ट खेलते ही टेलर ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड, विटोरी को पछाड़ा

कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

Ross Taylor
Ross Taylor

By

Published : Dec 26, 2020, 2:56 PM IST

हैदराबाद :न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के बल्लेबाज रॉस टेलर तीनों फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं. ये उपलब्धि उन्होंने शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट मैच खेल कर हासिल की. ये मैच बे ओवल में खेला जा रहा है. ये टेलर का न्यूजीलैंड के लिए 438वां मैच था.

ब्लैककैप्स ने ट्वीट किया- रॉय टेलर, न्यूजीलैंड के लिए 438वें मैच के साथ सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ी बन गए.

इससे पहले ये रिकॉर्ड पूर्व कप्तान डेनियल विटोरी के पास है. उन्होंने कीवी टीम के लिए 437 मैच खेले हैं. इस लिस्ट में तीसरा नाम ब्रेंडन मैकुलम (432) का है. उसके बाद इस लिस्ट में चौथा नाम स्टीफेन फ्लेमिंग का है जिन्होंने 395 मैच खेले हैं.

टेस्ट सीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने अच्छी शुरुआत की हालांकि टॉम लाथम पहले ही ओवर में शाहीन अफरीदी का शिकार बन गए थे.

यह भी पढ़ें- माउंट माउंगानुई टेस्ट : विलियम्सन शतक के करीब, न्यूजीलैंड मजबूत

वहीं, टेलर की बात करें तो उन्होंने 70 रन बनाए और शाहीन अफरीदी को अपना विकेट दे बैठे. उन्होंने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का जड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details