दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित का अनुशासन ही उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बनाता है : ग्रीम स्मिथ - भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा

अपने टेस्ट करियर का पहला दोहरा शतक लगाने के बाद भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा की अब हर जगह तारीफें हो रही है. इसी क्रम में दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रोहित की तारीफ की है.

Graeme Smith

By

Published : Oct 20, 2019, 8:47 PM IST

रांची : भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित टेस्ट और वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यहां दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन रविवार को 255 गेंदों पर 212 रन की दोहरी शतकीय पारी खेली. उन्होंने इस दौरान 28 चौके और चार छक्के लगाए.

आईसीसी का ट्वीट

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने रोहित की तारीफ करते हुए कहा है कि उनका अनुशासन ही उन्हें महान बल्लेबाज बनाता हैं. स्मिथ ने कहा, "रोहित ने अपने प्रदर्शन से काफी प्रेरित किया है और इस खेल के प्रति उनका अनुशासन और रणनीति, उन्हें सर्वश्रेष्ठ टेस्ट बल्लेबाजों में से एक बनाता है."

बीसीसीआई के अध्यक्ष का क्या काम होता है ? जानिए गांगुली के रोल के बारे में पूरी जानकारी

उन्होंने कहा, "इसके अलावा पुरानी गेंद से दक्षिण अफ्रीका की कमजोरी भी सामने आई है. स्पिन विभाग ने रोहित को खुलकर खेलने की आजादी दी, जिसके चलते वह सीरीज में अब तक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details