मुंबई : भारतीय टीम ने अपनी पिछली सीरीज में टी-20 में श्रीलंका को 2-0 से जबकि ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को टेस्ट में 3-0 से मात दी है. ऑस्ट्रेलिया और भारत अब 14 जनवरी से तीन मैचों की वनडे सीरीज में एक-दूसरे के आमने-सामने होंगी.
दोनों खिलाड़ी रनों के भूखे हैं
भारत और ऑस्ट्रेलिया मैच के दौरान खिलाड़ी जोन्स ने एक कार्यक्रम में कहा, " रोहित और वॉर्नर, मैदान के दोनों ही तरफ बहुत ही अच्छे हैं. अगर आप मैदान का एक साइड ब्लॉक कर देते हैं तो वे दूसरी साइड से रन निकाल लेंगे." उन्होंने कहा, "ये खिलाड़ी ना केवल शारीरिक रूप से फिट हैं, बल्कि मानिसक रूप से भी फिट हैं और वे रनों के काफी भूखे हैं. मैं उन्हें इस लड़ाई को जीतते देखना चाहता हूं."
ओस में बिताई कंगारू टीम ने रात, भारत को हराने की हो रही है जमकर तैयारी
जोन्स का मानना है कि टीम आजकल ऐसे गेंदबाज को रखना पसंद करती है जो 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सके ताकि उनके खिलाफ अगर बल्लेबाज कोई भी गलती करे तो विकेट मिल सके.
ऑस्ट्रेलिया के कप्तान एरॉन फिंच और विराट कोहली
तेज गेंदबाजों के साथ रहती हैं टीमें
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ने कहा, "140 किमी या उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के साथ भी यही बात है. जब वे 140 किमी से भी अधिक स्पीड से गेंदबाजी करते हैं तो आप गलती करते हैं और आपके पास समय नहीं होता है तथा आप बोल्ड या पगबाधा आउट हो जाते हैं. इसीलिए टीमें 140 किमी या उससे अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाजों के साथ रहती है."