दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

VIDEO : बिरयानी को लेकर रोहित ने ली शमी की चुटकी - ROHIT SHARMA NEWS

पहला टेस्ट मैच जीतने के बाद भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने मोहम्मद शमी की चुटकी लेते हुए कहा कि यदि शमी को थोड़ी सी बिरयानी मिल जाए तो वे घातक गेंदबाजी कर सकते हैं.

SHARMA

By

Published : Oct 6, 2019, 8:46 PM IST

विशाखापट्टनम : एक टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाकर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मैन ऑफ द मैच बने रोहित शर्मा ने टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया. लेकिन रोहित के अलावा मोहम्मद शमी ने इस पांच विकेट लेकर भारत की जीत में अपना योगदान दिया.

रोहित ने मैच के बाद संवाददाता सम्मेलन में शमी की तारीफ करते हुए उनके बिरयानी प्रेम के बारे में भी बताया.

ये भी पढ़े- हमें पुणे में और अधिक आत्मविश्वास से जाना होगा : डु प्लेसिस

रोहित ने कहा, "हम चाहते थे कि शमी और ईशांत फ्रेश रहें, जिससे कि स्पिनरों पर ज्यादा दबाव न पड़े. हमने फैसला किया हम तेज गेंदबाजों से दो या तीन ओवरों का स्पैल डलवाएंगे. हम सबको पता है कि जब शमी फ्रेश होता है तो वे क्या कर सकता है, साथ ही थोड़ी बिरयानी मिलने पर भी."

बता दें कि शमी को बिरयानी काफी पसंद है. पहले वह जब भी मौका मिलता था तब बिरयानी पर टूट पड़ते थे. लेकिन फिटनेस के चलते उन्‍होंने बिरयानी से दूरी बनाई है. वर्ल्‍ड कप से पहले उन्‍होंने बिरयानी छोड़ दी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details