दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

रोहित शर्मा 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन सकते हैं - रोहित शर्मा

रोहित शर्मा अब विश्व क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब का हिस्सा बन सकते है. रोहित ने अब तक कुल 398 छक्के लगाए हैं और वो इस क्लब का हिस्सा बनने से सिर्फ दो कदम दूर हैं.

ROHIT SHARMA

By

Published : Nov 9, 2019, 6:34 PM IST

Updated : Nov 9, 2019, 11:36 PM IST

नागपुर : भारत के टी-20 फॉर्मेट के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा अब एक नया कीर्तिमान हासिल कर सकते हैे. अपनी शानदार बल्लेबाजी का पिछले ही मैच में नमूना पेश करने वाले रोहित अब विश्व क्रिकेट में 400 छक्के लगाने वाले क्लब का हिस्सा जल्द ही बन सकते हैं. रोहित ने अब तक वनडे में 232 छक्के, टेस्ट में 51 छक्के और टी-20 में 115 छक्के लगाए हैं. रोहित के खाते में अभी तक कुल 398 छक्के है जिसे नागपूर में होने वाले तीसरे टी-20 में रोहित 400 में बदल सकते हैं.

देखिए वीडियो
रोहित शर्मा

रोहित ने दूसरे टी-20 में बांग्लादेश के खिलाफ 43 गेंदों में 85 रन बनाकर भारत को जीत के मुहाने पर लाकर खड़ा कर दिया था. इसके अलावा रोहित की हालिया परफॉर्मेंस की बात करे तो 2019 वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़ने से लेकर अभी तक रोहित बल्ले से प्रहार करने में कोई कमी नहीं रख रहे हैं.बता दें कि रोहित से पहले दो ही खिलाड़ी हैं जो 400 छक्के लगाने वाले क्लब का हिस्सा है. इस लिस्ट में सबसे पहले क्रिस गेल का नाम आता है जो 534 छक्के लगा चुके हैं वहीं शाहिद अफ्रीदी 474 छक्के लगाकर उनके ठीक नीचे स्थान पर हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा तीसरे स्थान पर है. रोहित के अलावा ब्रेंडन मैकुलम भी 398 छक्के लगाकर तीसरे स्तान पर हैं. इसी कम्र में भारतीय खिलाड़ियों की बात करे तो रोहित से ठीक पीछे 359 छक्के लगाकर एम एस धोनी हैं.

Last Updated : Nov 9, 2019, 11:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details