Video: रोहित के कोच ने कहा-हिटमैन अभी एक खास मिशन पर है - विश्व कप
सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे, जो विश्व कप के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा की नजरें अब सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेंगी.
मुंबई :ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. विश्व कप 2019 में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट के हर एक मैच में रोहित शर्मा ने खुद को साबित किया है. विराट कोहली को भले ही रन मशीन का नाम दिया गया है लेकिन रोहित शर्मा अब इस टैग को अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.
रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का कहना है कि हिटमैन अब विश्व कप ट्रॉफी फिर से घर लाने के मिशन पर हैं. उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा,"रोहित शर्मा की बल्लेबाजी शानदार है, विश्व कप ट्रॉफी घर आएगी, वो यही संदेश दे रहे हैं."
गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 647 रन बनाए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वे सचिन तेंदुलकर का 2003 विश्व कप वाला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 26 रन दूर हैं. अगर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बना दिए तो विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.