दिल्ली

delhi

ETV Bharat / sports

Video: रोहित के कोच ने कहा-हिटमैन अभी एक खास मिशन पर है

सचिन तेंदुलकर ने 2003 विश्व कप में 673 रन बनाए थे, जो विश्व कप के किसी भी एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. रोहित शर्मा की नजरें अब सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने पर रहेंगी.

hitman

By

Published : Jul 9, 2019, 5:15 PM IST

मुंबई :ये कहना गलत नहीं होगा कि भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा अपने क्रिकेट करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. विश्व कप 2019 में उनके नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इस टूर्नामेंट के हर एक मैच में रोहित शर्मा ने खुद को साबित किया है. विराट कोहली को भले ही रन मशीन का नाम दिया गया है लेकिन रोहित शर्मा अब इस टैग को अपने नाम करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

रोहित शर्मा के कोच दिनेश लाड का कहना है कि हिटमैन अब विश्व कप ट्रॉफी फिर से घर लाने के मिशन पर हैं. उन्होंने ईटीवी से बातचीत में कहा,"रोहित शर्मा की बल्लेबाजी शानदार है, विश्व कप ट्रॉफी घर आएगी, वो यही संदेश दे रहे हैं."

गौरतलब है कि रोहित शर्मा ने इस टूर्नामेंट में 647 रन बनाए हैं. ये कहना गलत नहीं होगा कि वे सचिन तेंदुलकर का 2003 विश्व कप वाला रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. वे उनके रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए केवल 26 रन दूर हैं. अगर उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 26 रन बना दिए तो विश्व कप के एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा.

देखिए वीडियो
रोहित शर्मा की बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए लाड ने कहा,"वो अपना नेचुरल गेम खेल रहा है, वो उसकी ताकत है. लेकिन हां, अब वो स्थिर रहता है और विकेट पर थोड़ा ज्यादा समय बिताता है. इंग्लैंड जाने से पहले मैंने उससे कहा था कि कम से कम 10-12 ओवर तक वो विकेट पर टिका रहे. उसने मेरी बात मानी और आज परिणाम सबके सामने है."रोहित शर्मा शतक बनाने के मामले में भी सबसे आगे निकल गए हैं. लेकिन शतक बनाते ही वो अपना विकेट गंवा देते हैं. इस बात पर उनके कोच ने कहा,"वो शतक बनाते ही अग्रेसिव हो जाता है. पाकिस्तान के खिलाफ उसने अच्छे शॉट्स नहीं खेले. वो उस मैच में 200 रन भी बना सकता था. शतक बनाने के बाद भी उसको धौर्य के साथ खेलना चाहिए."सेमीफाइनल मैच को लेकर उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि रोहित शर्मा सेमीफाइनल में प्रेशर लेंगे. वो काफी कॉन्फिडेंट दिख रहे हैं. वो फिर से एक अच्छी पारी खेलेंगे.रोहित शर्मा के कोच ने आगे कहा,"2011 में विश्व कप में स्क्वैड में जगह न मिलने पर रोहित बहुत निराश था. मैंने उसको तब कहा था कि वो क्रिकेट को कम समय दे रहा है उसके बाद से उसने खेल को और भी ज्यादा गंभीरता से लिया और इस खेल में वो एक बेहतरीन बल्लेबाज बन कर उभरा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details